गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: कलेक्टर दीपक सोनी ने रविवार को राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पण्डित चक्रपाणी शुक्ल हाई स्कूल मैदान में 5 नवम्बर 2024 को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय कार्यक्रम की तैयारियों क़ा जायजा लिया। उन्होंने मुख्य मंच, सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन एवं विभागीय स्टालों की तैयारी क़ा निरीक्षण करते हुए समय पर सभी तैयारी पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने मुख्य मंच निर्माण, लाईट, साउंड, वेरिकेटिंग, व्हीआईपी बैठक व्यवस्था, दर्शक दीर्घा, कलाकारों के ठहरने, भोजन, आवास, पुरस्कार, प्रतीक चिन्ह, प्रचार-प्रसार तथा विभागीय योजनाओं से संबंधित स्टॉल लगाने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होने कार्यक्रम स्थल में पेयजल एवं स्वास्थ्य व्यवस्था के संबंध में भी अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कार्यक्रम स्थल में वीवीआईपी एंट्री, आमजनों के लिए प्रवेश एवं स्टालों के लिए अवलोकन हेतु रूट निर्धारित करने तथा पार्किंग व्यवस्था के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही कलाकारों के विश्राम, ग्रीन रूम व्यवस्था के लिए भी निर्देशित किया।
इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री दिव्या अग्रवाल साहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी मौजूद थे।
Comments