बखरूटोला की बेटी बनी पुलिस उप निरीक्षक,ग्रामीणों, शिक्षकों एवं इष्टमित्रों ने दी बधाई

बखरूटोला की बेटी बनी पुलिस उप निरीक्षक,ग्रामीणों, शिक्षकों एवं इष्टमित्रों ने दी बधाई

 

 

 

 

छुरिया :ब्लाक मुख्यालय से महज 9 किलोमीटर की दूरी पर स्थित ग्राम बखरूटोला के कृषक एवं ग्राम पंचायत जोब के सचिव जगन्नाथ साहू की सुपुत्री सुश्री सोनिया साहू का चयन पुलिस उप निरीक्षक (एसआई) के पद पर हुआ है।

सोनिया/जगन्नाथ साहू के इस सफलता व गौरवमयी उपलब्धि पर ग्राम व पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। इसी ग्राम के मूल निवासी एवं छत्तीसगढ़ प्रधान पाठक मंच के प्रदेशाध्यक्ष जाकेश साहू ने बताया कि सोनिया बचपन से ही मेघावी व होनहार रही है। उनकी पढ़ाई गांव में तत्कालीन समय में संचालित इंग्लिश मीडियम (केजी वन/केजी टू) स्कूल प्राथमिक शाला, ज्ञान मंदिर स्कूल छुरिया, सरस्वती शिशु मंदिर हायर सेकेंडरी छुरिया, बीएससी रानी सूर्यमुखी देवी महाविद्यालय छुरिया, एमए इंग्लिश महाविद्यालय राजनांदगांव, कोचिंग झूलकर कोचिंग आदि में पढ़ाई संपन्न हुआ।

एसआई सोनिया साहू ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता, दादा दादी, चाचा चाची, भाई बहन, समस्त गुरुजनो, शुभचिंतकों एवं इष्ट मित्रों को दी है। एसआई के अलावा अभी पीएससी की तैयारी कर रही है तथा लक्ष्य प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण करके राज्य प्रशासनिक सेवा का अफसर बनना है।

 क्षेत्र में स्कूली छात्र छात्राओं व प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभागियों के लिए प्रेरणाश्रोत बने एसआई सोनिया साहू ने कहा है कि किसी भी चीज को लक्ष्य लेकर चलने और गहन तैयारी करने से सफलता सुनिश्चित है। बिना लक्ष्य व कठोर परिश्रम के सफल होना मुश्किल है। अपनी सफलता में माता पिता व परिवार का सहयोग महत्वपूर्ण रहा। 

 एसआई सोनिया साहू के सफलता पर भाजपा नेता पद्मभूषण साहू, बेला बाई साहू, ग्राम पटेल रूपेंद्र साहू, ग्राम प्रमुख कुलदीप साहू, पंचगण राधेलाल मंडावी, घनश्याम दास साहू, पन्ना लाल साहू, महेंद्र नेटी, रोहिदास कल्लो, साहू समाज अध्यक्ष गिरवर लाल साहू, आदिवासी समाज प्रमुख कृपा राम पड़ोटी, कली राम ठाकुर, सेवानिवृत डिप्टी रेंजर माधो लाल साहू, वन प्रबंधक कमेल राम पड़ोटी, शिक्षक गण सदाशिव सलामें प्राचार्य, भाटिया मैडम, ओमप्रकाश यादव, जगदीश साहू, हेमंत ऊके, प्रेमलाल साहू, दूरदार्शन चंद्रवंशी, मोहित राम साहू, हरिश्चंद्र नेताम, टिकेश्वर साहू, मुकेश साहू, शिक्षिका लीला साहू, देवबती साहू, पीएचई पुरुषोत्तम पड़ोटी, सेल्समैन शंकर साहू, नगर सैनिक घनश्याम दास साहू,पूर्व सरपंच देवसागर गुप्ता, वरिष्ठ नागरिक सुखराम साहू, चरण साहू, सुखचरण साहू, तुलसी राम साहू, बृजमोहन दास साहू, बलदेव साहू, चंद्रशेखर साहू, राजकुमार साहू, बरसन नेताम, गोदावरी पड़ोटी, धम्मन सिंह साहू, देवचंद साहू, हितेश गुप्ता, शिवदास साहू, तिजूराम साहू, प्रमोद ठाकुर, रमेश बहादुर सलामें, बीमा अभिकर्ता हरेंद्र (शंकर साहू) महिला समूह के पंचों बाई साहू, रीना गुप्ता, रूखमणि साहू, सीता साहू, रीना भारती साहू, तीरथ साहू, रामेश्वरी साहू, बंटी साहू, बीनू, लाकेश सहित समस्त ग्रामवासियों, इष्टमित्रों एवं सहपाठियों ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं एवं बधाई दी है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments