परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद/छुरा : बिन्द्रानवागढ़ विधायक जनक ध्रुव का दौरा लगातार अपने विधानसभा क्षेत्र में हो रहा है इसी क्रम में 3 नवंबर को मैनपुर कला पहुंच कर लोगों से भेंट मुलाकात कर उनकी समस्याओं से रूबरू हुए । जिसके बाद वे धंवलपुर पहुंचकर गोवर्धन पूजा कार्यक्रम में शामिल होते हुए सर्व यादव समाज एवं अन्य लोगों से मुलाकात की। तत्पश्चात में मातर महोत्सव कार्यक्रम में ग्राम बारुला पहुंचे जहां लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत कर मंचासीन किये। वहीं विधायक ने सभा को संबोधित करते हुए सभी लोगों को मातर महोत्सव की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।
एवं 4 नवंबर को ग्राम सेम्हरा के चंद्रकांत सिंन्हा एवं भुनेश्वर ठाकुर के घर पहुंच दुखद कार्यक्रम में शामिल होकर उनके परिवार जनों से भेंट मुलाकात करते हुए उन्हें संतावना दी। फिर वे ग्राम टोनही डबरी पहुंचे जहां शिक्षक ऋषि कुमार ध्रुव के यहां दुखद कार्यक्रम में शामिल होकर उनके परिवार जनों से भेंट मुलाकात करते हुए उन्हें संतावना प्रदान की। तत्पश्चात वे दादर गांव पुराना यामिनी चंद्राकर के घर पहुंच कर दुखद कार्यक्रम में शामिल होते हुए परिवारजनों से भेंट मुलाकात करते हुए दुख की घड़ी में शोक संवेदना प्रकट की।
वहीं विधायक जनक ध्रुव के लगातार विधानसभा क्षेत्र में दौरे को देखते हुए क्षेत्रवासियों ने कहा कि बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के इतिहास में पहली बार ऐसे विधायक देखने को मिला जो लगातार अपने क्षेत्र में इतना सक्रिय हैं। जो हर छोटे बड़े दुख सुख सभी कार्य में लोगों के घर पहुंचते हैं और साथ ही क्षेत्र में लगातार दौरा करते हैं।
जिस पर विधायक ने कहा कि प्रशासनिक काम तो हम लगातार करते ही रहते हैं और ओ हमारा काम ही है उसके साथ ही हमारे क्षेत्र के लोगों से मेरा व्यक्तिगत आत्मीय संबंध है और मेरा प्रयास रहता है कि मैं उनके हर दुःख सुख के कार्यों में उनके बीच उपस्थित होकर शामिल होने का प्रयास करता हूं। चुंकि मुझे विधानसभा तक पहुंचाने वाले मेरे यही लोग हैं और मैं इनके बीच रहकर सभी के साथ चलने का प्रयास करता हूं।
Comments