विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति गांव कोदोपाली के ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र खोलने हेतु कलेक्टर से की मुलाकात 

विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजाति गांव कोदोपाली के ग्रामीणों ने धान खरीदी केंद्र खोलने हेतु कलेक्टर से की मुलाकात 

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद :जिला गरियाबंद अंतर्गत विशेष पिछड़ी भुंजिया जनजातीय ग्राम कोदोपाली के ग्रामीण एवं क्षेत्र के किसानों ने बैठक कर उनके गांव में धान खरीदी केंद्र खोलने हेतु प्रस्ताव पारित कर गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात की। अभी वर्तमान में आदिम जनजाति सहकारी समिति मर्यादित पं स क्र 52 पीपरछेड़ी गरियाबंद के अंतर्गत प्रस्तावित धान खरीदी केन्द्र में धान बेचने हेतु जाना पड़ता है। विशेष पिछड़ी अनुसूचित जनजाति बाहुल्य भौगौलिक स्थिति को देखते हुए सुविधा युक्त ग्राम कोदपाली लोहारी ‌विकास खण्ड/ जिला गरियाबंद छ ग में खोले जाने के विषय में एक दिवसीय किसान संगठन का विशेष बैठक रखी गई। 

 जिसमें उपस्थित किसान साथियों ने कलेक्टर गरियाबंद एवं विधायक बिन्द्रानवागढ़ विधान सभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत सुची में ग्राम कोदोपाली को राज्य शासन द्वारा विभागीय मान्यता से अवगत होने समस्त संबंधित विभागीय अधिकारी से सम्पर्क करने हेतु निर्णय लिया गया।

जिसके बाद गरियाबंद कलेक्टर से मुलाकात करते हुए समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर कलेक्टर ने कहा कि ग्राम कोदोपाली में धान खरीदी केंद्र खोलने हेतु हमारे स्तर पर अनुमोदन भेज दिया गया है।

वहीं किसानों ने त्वरित धान खरीदी केंद्र खोलने हेतु मुख्यमंत्री, खाद्यान्न सहकारिता, प्रभारी मंत्री से मिलने रायपुर पहुंच सौजन्य मुलाकात करने का निर्णय लिया गया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments