परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद /छुरा :गरियाबंद जिले अंतर्गत छुरा क्षेत्र के जंगलों में इन दिनों रसेला और कोठीगांव के आस पास राजस्थानी भेड़, बकरी वाले दर्जनों की संख्या में डेरा डाले हुए हैं। वहीं जंगलों में छोटे पौधे एवं अन्य चीजों को नुक़सान पहुंचा रहे हैं। जंगलों में लगे नर्सरी क्षेत्रों को भी नहीं छोड़ते हैं जिससे वन विभाग द्वारा आरक्षित जंगलों का भी काफी नुकसान होता है।
वहीं अभी किसानों का फसल कटाई भी नहीं हुआ है और भेड़ बकरी चरवाहों के द्वारा कई किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचाया जाता है जिससे किसानों को अपनी खेतों के खड़ी फसल में नुकसान होता है। साथ ही ग्रामीणों की मानें तो चरोटा की फसल हमारे आमदनी का एक प्रमुख जरिया होता है जिसे भेड़ बकरी वाले नुकसान करते हैं जिसके चलते चरोटा फसल से होने वाली आमदनी से हम चुक जाते हैं।
वहीं क्षेत्र के वन रक्षक के द्वारा आज पहुंच कर कार्यवाही करने की बात कही गई, एवं छुरा वन विभाग के रेंजर धीरेन्द्र कुमार साहू के द्वारा जुर्माने की कार्यवाही करते हुए तत्काल वहां से भगाने की बात कही गई।
Comments