हिंदुत्व की गूंज ने अमेरिका में बाइडेन का तख्ता ही पलट दीया :  राजेश गुप्ता अग्रहरि 

हिंदुत्व की गूंज ने अमेरिका में बाइडेन का तख्ता ही पलट दीया :  राजेश गुप्ता अग्रहरि 

राजनांदगांव  : जिला भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी राजेश गुप्ता अग्रहरि ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रम्प की वापसी  पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि जहां योगी - मोदी के हिंदुत्व की गूंज ने हरियाणा में पुनः भाजपा की सरकार लौटा दी। वहीं हिंदुत्व के प्रति बोले गए ‌एक सहानुभूति के शब्द ने अमेरिका में तख्ता ही पलट के रख दीया।  डेमोक्रेटिक पार्टी के हिंदू मूल की उम्मीदवार कमला हैरिस बंगला देश व कनाडा में ‌हूए हिंदुओं पर अत्याचार व हमले के संबंध में दो सहानुभूति के शब्द बोल सकती थी लेकिन वह इसे जरूरी नहीं समझा जिसकी परिणति कमला हैरिस को हार के रूप में मिली। इससे पता चलता है कि हिंदुओं का उठ खड़ा होना पूरे‌ विश्व में क्या परिदृश्य रच सकता है।

श्री अग्रहरि ने कहा कि अमेरिका के पूर्व चुनाव में भारत के दबंग प्रधान मंत्री आदरणीय मोदी जी ने ट्रंप को अपना दोस्त बताते हुए  कैंपेनिंग की थी, लेकिन  तब नहीं जीत पाए ट्रंप इस बार के चुनाव में भारी मतों से जीते। इससे अमेरिका वासियों को एहसास तो हुआ कि उक्त चुनाव में जो बाइडेन का चयन गलत था। यदि ट्रंप होते तो बंगला देश में हिन्दुओ को कट्टर पंथियों का शिकार नहीं होना ‌पड़ता और न बंग बंधु की बेटी शेख हसीना को निर्वासन का‌ शिकार‌ होना पड़ता। खैर देर आयद दुरुस्त आयद की तरह इससे लोगों को पता चल जाना चाहिए कि हिंदुओं के प्रति दो सहानुभूति के शब्द की ताकत क्या होती है, और उसे  हिंदुओं का किस तरह प्यार मिलता है वहीं सत्य सनातन हिंदू धर्म  को कुचले जाने की सोच रखने वालों का क्या हश्र हो सकता है अंदाजा लगाया जा सकता है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments