राजनांदगांव : भाजपा सक्रिय अभिनेत्री हेमीन लाउत्रे ने समस्त जिले वासियों एवं प्रदेशवासियों को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ की स्थापना 1 नवंबर 2000 को हुई। छत्तीसगढ़ का नाम 36 प्राचीन किलों से लिया गया है। छत्तीसगढ़ की स्थापना के पीछे एक लंबी लड़ाई थी, जो 1920 के दशक से शुरू हुई थी। अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया था। यह फैसला वाजपेयी सरकार द्वारा वर्ष 2000 में लिया गया था। वाजपेयी की सरकार ने इस फैसले को लेने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
इससे छत्तीसगढ़ को अलग पहचान मिली। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पार्टी की बहुमत थी फिर भी अटलजी ने छत्तीसगढ़ राज्य बनाया। यह वाजपेयी जी की दूरदर्शिता और राजनीतिक सूझबूझ का भी प्रमाण है।
Comments