लोकप्रिय साय सरकार को बदनाम करने की साजिश

लोकप्रिय साय सरकार को बदनाम करने की साजिश

राजनांदगांव  : सीएसईबी सीएसपीडीसीएल राजनांदगांव में से मैं ऑनलाइन टेंडर डाले गए राजनांदगांव के अलावा बाहर के कॉन्टैक्टर ने टेंडर भरा सोमवार 4 तारीख नवंबर 2024को ओपनिंग डेट थी एक टेंडर को खोला गया और बाकी लगभग 10 से ज्यादा टेंडर को नहीं खोला गया उसमें देखा गया की बहार की एजेंसी द्वारा बिलों में निविदा भरी गई थी ऑनलाइन और बाकी सब एजेंसी द्वारा अबोव में भारी गई थी एक निविदा खुलवाकर रोक दिया गया और बाद में सामने वाली फर्म से लिखवा कर मंगा लिया गया कि मैं ऑनलाइन जो निविदा डाला हूं उसमें भाग नहीं लेना चाहता जिससे उसकी बाकी निविदा नहीं खोली गई और सभी निविदा 6 नवंबर को खोली गई फिर अबोव वालों को मिल गई जिसने कम रेट डाला था वह लगभग 10% कम रेट डाला था डाला था और बाकी एजेंसीयों ने लगभग चार परसेंट अबाउ डाला था मतलब लगभग हर निविदा में 14% का फर्क है जो कम रेट में एजेंसी ने निविदा भरी थी निविदा में भाग नहीं लेना चाहता करके लिखवा लिया गया और उसकी बाकी निविदा नहीं खोली गई यह खुले रूप से आर्थिक अपराध की श्रेणी में आता है ।

 सरकार को बदनाम करने की खुले रूप से साजिश रची जा रही है भारतीय जनता पार्टी अनुशासित पार्टी है यहां भ्रष्टाचार चरम में है और सरकार को जानकारी तक नहीं है सरकार को बदनाम करने की साजिश और आर्थिक अपराध खुले रूप से चल रहा है यहां एक दुकानदारी के हिसाब से काम चल रहा है  सरकार को बदनाम करने की मिलकर साजिश रची जा रही है जबकि यह विभाग माननीय मुख्यमंत्री जी के अधीन में आता है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार अनुशासित सरकार है उन्हें भनक तक नहीं है यहां करोड़ का भ्रष्टाचार हो रहा है स्वतंत्र एजेंसियों से जांच कराई जानी चाहिए जो अनुशासित सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं ऐसे लोगों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करना चाहिए जो लोकप्रिय साय सरकार को बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments