रायपुर : बृजमोहन अग्रवाल मध्य प्रदेश के जमाने से 1989 से इस सीट से लगातार विधायक थे अब सांसद है । वो मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों जगह की सरकारों में मंत्री थे रायपुर दक्षिण की सीट से कभी जातिवाद के आधार पर जीत हार नहीं हुई । बृजमोहन अग्रवाल के सामने पिछड़ा, सामान्य, महिला और अमीर से अमीर उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा पर परिणाम एक ही रहा सबको हार मिली ।उस सीट पर कांग्रेस ने 14 % वोटो की महत्ता बताते हुए नवयुवक आकाश शर्मा को टिकट दे दिया 14 % वोटो वाले समाज में उन्हीं से वरिष्ठ कांग्रेसी नेता है, क्या वह उनकी उम्मीदवारी को स्वीकार करेंगे या भीतरघात करेंगे ? क्या बचे हुए 86% मत जीत हार का फैसला नहीं करेंगे जब प्रदेश में भाजपा की सरकार है और ये उपचुनाव है तो ऐसे में रायपुर दक्षिण का शहरी परंपरागत बीजेपी को मत देने वाला मतदाता क्या इस बार आकाश शर्मा को जीत दिलाएगा?
Comments