भाजपा के आंदोलन को खदेड़ा गया  : तरुण लहरवानी

भाजपा के आंदोलन को खदेड़ा गया  : तरुण लहरवानी

 

राजनांदगांव :  मंडल अध्यक्ष तरुण लहरवानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार में मेडिकल कॉलेज को नजरअंदाज करते हुए मरणासन्न अवस्था में छोड़ दिया गया था, तब मूलभूत सुविधाओं के लिए भाजपा मंडल ने मेडिकल कॉलेज में शिविर लगाकर जनता से संवाद कर प्रमुख मांगो को शालीनता से रखा था, तब कांग्रेस सरकार ने भाजपा द्वारा लगाए गए पंडाल को उखाड़ फेंका था, ऐसे असंवेदनशील भूपेश और उसके कांग्रेसी नेता आज उस डॉक्टर रमन सिंह पर उंगली उठा रहे है,जिन्होंने अब तक राजनांदगांव के समुचित विकास की चिंता की और अभी भी वे बेहतर से बेहतर व्यवस्था बनाने में लगातार सतत प्रयास में लगे रहते है। उन्होंने सरकार में आते ही 14 डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ साथ करोड़ों रुपए की घोषणा भी की थी। 

तरुण लहरवानी ने कुलबीर छाबड़ा एवं कांग्रेस की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि इन्हें छपास रोग लग चुका है, नगर निगम चुनाव में  कांग्रेस के इस तरह के बेबुनियाद आरोपों का जनता जरूर जवाब देगी।लहरवानी ने कहा कि भाजपा जनता की भलाई के लिए ही कठोर कानून बना कर डॉक्टरों को ज्यादा से ज्यादा मेडिकल कॉलेज में सेवाएं देने हेतु प्रयासरत हैं, और भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है,जो देश हित में ठोस निर्णय लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन करती है, अगर कांग्रेस और लंबे समय तक रहती तो कभी मेडिकल कॉलेज ही नहीं बन पाता।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments