राजनांदगांव : छत्तीसगढ़ प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव अधिवक्ता कुसुम रूपेश दुबे ने बढ़ते साइबर क्राइम एवं अपरिचित मोबाइल के माध्यम से डरावनी एवं झूठे, अश्लील फोन कॉल्स से जनता को परेशान लूटने का खेल खेला जा रहा है इसे एक प्रकार से अवैध उगाही का प्रमुख माध्यम बनाने का काम एक संगठित आपराधिक गुट/संस्था के लोगों के द्वारा किया जा रहा है इसके लिए राजनांदगांव पुलिस लगातार अभियान चलाकर जन जागरूकता का कार्य निरंतर कर रही है जिसमें आम जनता को भी ऐसे अपराध को रोकने के लिए आगे आकर पुलिस की मदद करने एवं लेने पर जोर दी है ।
कुसुम दुबे ने बताया कि आए दिन किसी के बेटे को गिरफ्तार कर लेने या एक्सीडेंट हो जाने या पुलिस में अपराध दर्ज होने आदि आदि प्रकार के फोन कॉल्स आना आम बात हो गई है जिससे जनता उनके चंगुल में फंस कर ठगी का शिकार हो रहे हैं या मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं यहां तक की ऐसे कल आने पर थोड़े समय के पश्चात उनके फोन नंबर भी मोबाइलों से डिलीट हो जाने की जानकारी मिल रही है जिसके चलते उसे ट्रेस करना मुश्किल हो जा रहा है ऐसी स्थिति में आम जनता को चाहिए कि इस प्रकार के फोन कॉल्स आने पर वह उन नंबरों का स्क्रीनशॉट लेकर उस नंबर के लिए तत्काल अपने नजदीकी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा दें ताकि पूरे नंबरों की जांच कर उन पर समुचित कार्रवाई की जा सके और तो और जिन मोबाइल कंपनियों से इस प्रकार के काल आते हैं उन मोबाइल कंपनियों पर भी नकेल कसना आवश्यक है क्योंकि सिम आवंटित करते समय तमाम दस्तावेज प्राप्त करने के बाद सिम दिए जाते हैं कई बार सिम विक्रेता दो-तीन बार अंगूठा लगवा लेते हैं और एक के नाम पर दो-तीन सिम एलाट करा एक सिम दे करके बाकी दो सिम अपने पास रखने की भी जानकारी से इनकार नहीं किया जा सकता ऐसी दशा में हम सबको पूर्ण जागरूकता के साथ कार्य करते रहना है फोन कॉल करने वाले संपूर्ण परिवार की भी जानकारी फोन कॉल पर बता रहे हैं इससे साफ है कि ऐसे कार्य में एक संगठित गिरोह जिसमें स्थानीय लोग भी शामिल होकर कार्य कर रहे हैं अतः उन फोन कॉल्स की शिकायत के बाद उस संगठित गिरोह के विरुद्ध कार्यवाही होगी तभी ऐसे साइबर अपराध से जनता को मुक्ति मिलेगी।
Comments