दुर्ग : छत्तीसगढ़ के भिलाई में शुक्रवार को निगरानी बदमाश अमित जोश पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. अमित जोश पर शहर के ग्लोब चौक इलाके में फायरिंग करने का आरोप है. जैसे ही अमित ने पुलिस की टीम को देख उसने अचानक फायरिं शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस की टीम ने भी जवाबी कार्रवाई की जिसमें वो मारा गया. पूरा मामला कोतवाली इलाके का है. आरोपी अमित जोश भिलाई के ग्लोब चौक में हुए गोलीकांड का मुख्य आरोप है. वह पिछले कई महीनों से फरार चल रहा था.
पुलिस को इनपुट मिला था कि अमित वापस भिलाई आ गया है. इसके बाद पुलिस ने प्लानिंग कर उसकी घेराबंदी की. पुलिस की टीम जयंती स्टेडियम के पीछे पहुंची. वहां उन्होंने अमित को घेर लिया. इस बीच बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अमित को गोली लगी और वो मारा गया.
जानें क्या है गोलीकांड की पूरी कहानी
भिलाई में कुछ महीने पहले कुछ युवकों पर अमित जोश और उसके साथियों ने ग्लोब चौक में फायरिंग की थी. इसमें एक युवक बुरी तरह घायल हो गया था. इसके बाद कार्रवाई करते हुए गैंग के 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था, तो वहीं अमित जोश तब से फरार था. पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
Comments