छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की 9 एवं 10 को प्रदेश व्यापी मैराथन बैठक

छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ की 9 एवं 10 को प्रदेश व्यापी मैराथन बैठक

डोंगरगढ़ :- छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ पंजीयन क्रमांक 6472 विभिन्न एजेंडे को लेकर जिला कोंडागांव में दिनांक 9 एवं 10 नवंबर को प्रदेश व्यापी मैराथन बैठक होगी। ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष संभाग अध्यक्ष एवं प्रांतीय पदाधिकारी जिला मुख्यालय कोंडागांव में दो दिवसीय दो सत्रों होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। कर्मचारी नियमितीकरण नहीं किए जाने से काफी नाराज है और सरकार को कई बार पत्राचार एवं प्रत्यक्ष मेल-मुलाकात कर सर्कुलर भी जारी कराए गए हैं। इसी कार्यक्रम में विगत दिनों संघ के द्वारा प्रांतीय निकाय पर एक दिवसी मंत्रालय घेराव कर सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव की अध्यक्षता में संघ प्रतिनिधियों के साथ विस्तृत चर्चा बैठक आहूत कर अक्टूबर 2023 को विस्तृत निर्देश जारी कराए गए निर्देश में स्पष्ट कहा गया है कि चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों की समस्याओं के लिए जिला कलेक्टर सक्षम प्राधिकारी है, इसका विषय मुख्य रूप से आदिवासी विकास विभाग में कार्यरत दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी सहित शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, वन विभाग, उद्यानिकी विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, जल संसाधन विभाग आदि विभागों में दैनिक वेतन भोगी कार्यरत हैं, उन्हें नियमित करण करना है जिसके लिए सक्षम अधिकारी कलेक्टर को बताया गया है। प्रांत अध्यक्ष ने कर्मचारी संघ के प्रतिनिधियों से आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक संख्या में बैठक में उपस्थित रहे। 

इस बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी तथा वन विभाग के कर्मचारियों का मुख्य एजेंडा बना लिया गया है। बैठक के पश्चात सामान्य प्रशासन विभाग को मेमो समरी सौप जाएगा। संघ ने सभी साथी समय को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित होने की अपील की हैं।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments