राजनांदगांव : कांग्रेस के शहर अध्यक्ष के पत्रकार वार्ता में उठाए गए मुद्दों पर भाजपा के वरिष्ठ नेता मूलचंद भंसाली ने विरोध करते हुए विज्ञप्ति जारी कर तीखा हमला बोला है । उन्होंने कहा कि समाप्तप्राय कांग्रेस अपना अस्तित्व बचाने हेतु किस हद तक जाकर अनुचित प्रलाप कर रही है ।उसका ताजा उदाहरण शहर कांग्रेस अध्यक्ष के बयान से साफ है शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने बयान में कहा है कि डॉ रमन सिंह विष्णु देव सांय को हटाकर खुद सीएम बनना चाहते हैं, उन्हें याद नहीं है यह परंपरा और परिपाटी कांग्रेस में चलती है जिसे प्रदेश की जनता ने पिछले 5 साल के कांग्रेस के शासन में बार-बार देखा और महसूस किया है । रायपुर से लेकर दिल्ली तक सीएम बदलने हेतु शक्ति प्रदर्शनों का दौर चला था करोड़ों खर्च कर सीएम बने रहने हेतु क्या-क्या नहीं किया गया? कांग्रेस अध्यक्ष यह सब कुछ अच्छी तरह जानते हैं पार्टी में अध्यक्ष बने रहने हेतु उनका यह प्रयास उन्हें कितना फायदा देगा यह वही जाने लेकिन ऐसे अनर्गल प्रलाप करना कतई उचित नहीं है। यह सस्ती लोकप्रियता पाने वाली राजनीति है।
भंसाली ने आगे कहा कि मेडिकल कॉलेज को लेकर उनका बयान पूर्णत: दुर्भावना से प्रेरित है 20 डॉक्टरो के द्वारा इस्तीफा देने की बात पूरी तरह से निराधार है सम्मानित डॉक्टरों द्वारा अपनी कुछ मांगों को लेकर मांग पत्र दिया गया था जिसे इस्तीफा कहकर गलत तरह से प्रचारित किया जा रहा है जो दुर्भाग्यजनक है। ऐसा कुत्सित प्रयास करने वाले राजनांदगांव की जनता का भला नहीं चाहते कांग्रेस के शासनकाल में मेडिकल कॉलेज की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। जिसे लेकर भाजपा के सभी वरिष्ठ नेताओं ने कई दिनों तक धरना देकर प्रदर्शन किया था । जिससे घबराकर प्रशासन ने टेंट तक उखड़वा दिया था। डॉक्टरों की संख्या बताने वालों से पूछना चाहता हूं कि 5 साल के शासनकाल में कभी मेडिकल कॉलेज की सुधि लिए क्या? राजनंदगांव मेडिकल कॉलेज को कवर्धा भेजे जाने की कपोल कल्पित बातें करना ओछी राजनीति का हिस्सा हैं। कांग्रेस शासन में राजनांदगांव से कितने शासकीय कार्यालय अन्यत्र हटाए गए। क्यों हटाए गए इस पर जवाब देना होगा। पूरे छत्तीसगढ़ को दंगे और मारकाट के वातावरण में डालने वाली कांग्रेस का घिनौना चेहरा सामने आ चुका है। जिनके कई नेता आज भी जेल में है कुछ जेल जाने के इंतजार में भी।
डॉ रमन सिंह छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष पद पर आसीन है डॉ रमन सिंह के 15 वर्षों का कार्यकाल निर्विवाद और विकास के लिए याद किया जाता है। उनकी प्रशंसा स्वयं कांग्रेसी दबी जुबान से करते रहते हैं। पिछले 5 साल के कांग्रेस का शासन आतंक, भ्रष्टाचार और जातिवाद का जहर सबने देखा और महसूस भी किया। कांग्रेस के शासनकाल में बदले की राजनीति करने वाली सरकार ने मेडिकल कॉलेज को क्षति पहुंचाई है उसका वर्णन असंभव है । यहां तक मरहम पट्टी की सामग्री और दवाइयो की कमी जान बुझ कर की जाती थी।जिसे पुनः पटरी पर लाने का कार्य डॉक्टर रमन सिंह और विष्णु देव सरकार कर रही हैं। आज मेडिकल कॉलेज पुनः बेहतर स्थिति में चल रहा है। जिसमे लोगों का बेहतर इलाज़ हो रहा है आज रेफर मरीजों की संख्या न्यूनतम रह गई है। हमारी सरकार स्वास्थ्य के प्रति सदैव सजग है और आने वाले समय में मेडिकल कॉलेज अस्पताल की सुविधाओ में अपार वृद्धि होगी , सरकार बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के लिए कृत संकल्पित है ऐसे में कांग्रेस नेता द्वारा मरीज एवं उनके दुःखी परिजनों को दिग्भ्रमित किया जा रहा हैं जो मानव संवेदना की अनदेखी हैं। वही मानव सेवा से जुड़े डॉक्टरो को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है।छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ऐसे मंसूबों को सफल होने नहीं देगी।
Comments