मांझीटोला में 12 नवंबर को भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता

मांझीटोला में 12 नवंबर को भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता

राजनांदगांव :  ग्राम मांझीटोला (बांधाबाजार) मे देवउठनी के पावन अवसर पर संस्कार युवा मंडल, महिला मंडल एवं समस्त ग्रामवासियों के तत्वाधान में 12 नवंबर दिन मंगलवार को भव्य रिकॉर्डिंग डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिस्पर्धा में सामूहिक डांस में 221 रुपए प्रवेश शुल्क रखा गया है इसी तरह युगल डांस में 151 रुपए एवं एकल डांस में 121 रुपए रखा गया है।  प्रतियोगिता में सामूहिक डांस में प्रथम पुरस्कार 6001 रुपए,द्वितीय  4001 रुपए,तृतीय 2001 रुपए,चतुर्थ 1001 रुपए प्रदान किया जाएगा।इसी तरह से युगल डांस में प्रथम पुरस्कार 3001 रुपए,दिवतीय 2001 रुपए,तृतीय 1501 रुपए,चतुर्थ 1001 रुपए प्रदान किया जाएगा। एकल डांस में प्रथम पुरस्कार 2001 रुपए, द्वितीय 1501 रुपए,तृतीय 1001रुपए,चतुर्थ 701 रुपए प्रदान किया जाएगा. इसके अलावा बेस्ट वेशभूषा, बेस्ट  नृत्य  के अलावा सदाबहार पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

डांस प्रतियोगिता  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण यादव जिला पंचायत सदस्य बांधाबाजार होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्रीमती रेशमा सुभाष परतेती  सरपंच एवं मनसुख बसु ग्राम पटेल, विशेष अतिथि संजीव शाह पूर्व विधायक अंबागढ़ चौकी, गुलाब गोस्वामी भाजपा मंडल अध्यक्ष, राजेश सिंघी पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष,भारत भूषण राजपूत भाजपा महामंत्री, श्रीमती योग माया साहू जनपद सदस्य,शेषवरी धुर्वे जनपद सदस्य, मिलन सिंह परतेती,रमेश रामटेके ,परमेश्वर साहू प्रधान पाठक,अजय उसारे शिक्षक, चित्रांगन साहू संयोजक सत्यम ब्लड ग्रुप, श्रीमती भानुप्रभा नेताम होंगे। कार्यक्रम के उदघोषक दमेश भरतद्वाज होंगे। आयोजक समिति के अध्यक्ष गौतम सिन्हा,चंद्रहास परतेती उपाध्यक्ष, भूपेश सिन्हा कोषाध्यक्ष,गंगा प्रसाद परतेती सचिव, शैलेश पोर्ते सहसचिव, गोवर्धन यादवउपकोषाध्यक्ष, समिति के सदस्यगण देवेंद्र सिन्हा,देवप्रसाद रामटेके,अनिल कोमरे,गजेंद्र परतेती,दयानंद बसु, निखिल ठोरे, सूरज परतेती, शैलेन्द्र सेवता,हिमांशु कोमरे, सिद्धार्थ कोमरे, हीरामन उइके, नोमेश जाम्हारे, इंद्र कुमार तारम, टालेश तारम, नीलेश सिन्हा,प्रमोद चंद्रवंशी,देवेश साहू, भीषम सिन्हा,हिमाचल सिन्हा,विश्व कुमार,राहुल देव, यशवंत सिन्हा,गौरीशंकर जायसवाल,नामदेव,मिथिलेश अखिल, देवेंद्र, सर्वेश परतेती सहित अन्य ने कार्यक्रम की व्यापक तैयारियां कर रही है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments