राजनांदगांव : मोटर साइकिल की लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों से लूट की मोटर साइकिल भी बरामद कर ली। मिली जानकारी के अनुसार 6 नवंबर को प्रार्थी सागर यादव अपने साथी हर्ष कुमार पाल ग्राम कलेवा एवं अमन मंडावी के साथ ग्राम करेला भवानी में कबड्डी खेलने गए थे, जहां से कबड्डी खेलकर अपनी मोटर साइकिल से वापस घर आ रहे थे। रात्रि करीब 8 बजे दल्ली पेट्रोल पंप के पास अपनी मोटर साइकिल में पेट्रोल डलवाने के लिए पंप की ओर गाड़ी को मोड़ रहे थे कि राजनांदगांव की ओर से मोटर साइकिल से दो व्यक्ति आए और उसकी गाड़ी को रोककर गाली-गुफ्तार कर धक्का-मुक्की करते मोटर साइकिल की चाबी को छीनकर मोटर साइकिल को लूटकर खैरागढ़ की ओर भाग गए। रिपोर्ट पर थाना ठेलकाडीह में अपराध सदर धारा 309 ;6द्ध बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार विवेचना के दौरान आरोपी द्वारा पुलिस को गुमराह करने की मंशा से आवेदक के खिलाफ झूठी लूट का रिपोर्ट दर्ज कराया गया। विवेचना के दौरान कुछ साक्ष्य मिले, जिसके आधार पर ठेलकाडीह थाना प्रभारी टीम तैयार कर तथ्यों और सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करने पर पता चला कि राजा सोलंकी और उसका साथी अमीन खान द्वारा मारपीट व डरा-धमका कर प्रार्थी का मोटर साइकिल छीन लिया गया और मोटर साइकिल को लेकर खैरागढ़ की ओर भाग गए। जानकारी के आधार पर 24 घंटे के भीतर पुलिस की मुस्तैदी से आरोपियों को लूटे गए मशरूका एवं अपराध में प्रयुक्त मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया।
Comments