विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ 

विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ 


डोंगरगढ़ :  तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष अनीष दुबे, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी वरिष्ठ भूपत सिंह साहू एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कनिष्ठ शैलेश कुमार वशिष्ठ के मार्गदर्शन में 9 नवंबर 2024 को शासकीय नेहरू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें अधिक संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के विषय पर तथा समाज एवं देश के विकास में महती भूमिका निभाने हेतु जागरूक किया गया। शिविर को संबंधित करते हुए में प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश अनीश दुबे ने कहा कि सभी नागरिकों के लिए उचित निष्पक्ष और न्याय प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतू जागरुकता फैलाने के उद्देश्य से 9 नवंबर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस मनाया जाता है तथा उनके द्वारा पॉक्सो अधीनियम के विभिन्न धाराओं को विस्तार पूर्वक विद्यार्थियों को बताया गया। राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस की शुरूआत पहली बार 1995 में भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समाज के गरीब और कमजोर वर्गों को सहायता और समर्थन प्रदान करने के लिए की गई थी। न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भूपत सिंह साहू एवं शैलेश कुमार वशिष्ठ जी द्वारा घरेलू हिंसा, साइबर सुरक्षा एवं नालसा की हेल्पलाइन नंबर 15100 के बारे मे जानकारी प्रदान किया गया। इस शिविर की संचालन प्राचार्या ई. रेवती द्वारा शिविर को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा तथा इस शिविर में पीएलवी अशोक कुमार पाण्डेय, पवन कुमार उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments