डोंगरगढ़ : एनआरसीए शतरंज संस्था द्वारा डोंगरगढ़ व राजनांदगांव में नियमित तकनीकी शतरंज़ प्रशिक्षण बालक बालिकाओं को दिसंबर माह से दिया जाएगा व नियमित रूप से शतरंज स्पर्धा संस्था द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक गुरूवार आर्थिक रूप से कमजोर खिलाड़ी भी निःशुल्क शतरंज खेल की कक्षाओं में प्रवेश कर सकते है, जो खिलाड़ी शतरंज खेल का ज्ञान अर्जित करना चाहते है वह पंजीयन करवा लें। शतरंज प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षक की भूमिका अरशद नवाज, भोगीरथ हल्दर कलकत्ता, शाहिद हुसैन बिहार, शेख इदु भिलाई, दीपक चौरसिया, रामप्रसाद पाल द्वारा दिया जायेगा। उक्त जानकारी संस्था के संयोजक मतीन खान द्वारा दी गई है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शतरंज खेल का विस्तार छत्तीसगढ़ स्तर में बढ़ाना है, जिससे यहां के खेल-खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर शतरंज खेल मे अपनी पहचान बना सके।
Comments