मोतीपुर में हुई थी हत्या का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

मोतीपुर में हुई थी हत्या का फरार मुख्य आरोपी गिरफ्तार 

 

राजनांदगांव  :  शहर के मोतीपुर स्थित काई तालाब के पास एक युवक की हत्या के मामले में फरार मुख्य आरोपी को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू को बरामद किया है। आरोपी को रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार प्रकरण सदर में प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 11 मार्च 2024 को मेरा लडका किशन साहू उर्फ झिल्ली को काई तालाब के पास रोहित, हरसु, अम्मु यादव, विन्नु तलकई व अन्य दो तीन लोग मिलकर पुरानी रंजिश को लेकर मॉ बहन की गाली गलौच करते हुए जान से मारने के लिए चाकु, हाकी स्टीक, डण्डा से घेरकर मारपीट किये, चाकु से सीना, पेट, पीठ, पर प्राणघातक चोट लगने से ईलाज हेतु भर्ती किये थे जहॉ उसकी मृत्यु हो गयी कि रिपोर्ट पर धारा 302,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर मामले में आरोपी अमित यादव, हर्षु बघेल, रोहित मंडावी, मानव कन्हैया, इमरान हुसैन, संजय पटेल को गिरप्तार कर लिया गया था एवं प्रकरण मे विधिवत धारा 323,506,147,148,149,307 भादवि, 25,27 आर्म्स एक्ट जोड़ी गयी है।

मुख्य आरोपी फरार था जिसका की पतासाजी हेतु श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राहूल देव शर्मा व नगर पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन में राजनांदगांव चौकी चिखली पुलिस की टीम गठित कर फरार मुख्य आरोपी की पता साजी हेतु लगातार प्रयास किया जा रहा था जो कि आज 09 नवम्बर 2024 को विश्वस्त मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ। कि आरोपी विनय उर्फ बिन्नु तलकाई को टाउन मे लुका छिपा घुम रहे है। सूचना तस्दीक कर लगातार पीछा कर दबीश दिया गया आरोपी को स्टेशनपारा 16खोली मे घेराबंदी कर पकडा गया, कड़ाई से पुछताछ करने पर आरोपी विनय उर्फ बिन्नु तलकाई पिता उदय तलकाई उम्र 24 साल साकिन स्टेशनपारा 16 खोली पुलिस चौकी चिखली द्वारा घटना घटित करना स्वीकार कर घटना में प्रयुक्त एक नग चाकू को जप्त कराया आरोपी को विधिवत गिरफतार कर माननीय न्यायालय पेश कर आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया, आरोपी अभ्यस्त अपराधी है आरोपी के विरूद्ध पूर्व मे हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट, मारपीट जैसे गंभीर अपराध दर्ज है। उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी चिखली उप निरीक्षक नरेश कुमार बंजारे, सउनि शत्रुहन टण्डन, म.प्र.आर. वंदना पटले, प्र.आर. समारूराम सर्पा, आर0 मनोज जैन, सुनील बैरागी, सिन्धु सिन्हा, मिर्जा असलम, देवेन्द्र ब्रम्हणकर का महत्वपूर्ण भूमिका व सराहनीय योगदान रहा है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments