महाराष्ट्र बीजेपी का संकल्प पत्र अमित शाह ने जारी किया,इन मुद्दों पर फोकस

महाराष्ट्र बीजेपी का संकल्प पत्र अमित शाह ने जारी किया,इन मुद्दों पर फोकस

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रविवार को भाजपा का घोषणा पत्र (संकल्प पत्र) जारी किया। संकल्प पत्र में महिलाओं और युवाओं पर खास फोकस किया गया है। संकल्प पत्र में पार्टी ने महिलाओं को हर महीने 2100 रुपए देने, 25 लाख नई नौकरियां और किसानों से कर्जमाफी का वादा किया है।

संकल्प पत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कहा, “महाराष्ट्र कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है। भक्ति आंदोलन की शुरुआत भी महाराष्ट्र से हुई। गुलामी से मुक्ति का आंदोलन भी शिवाजी ने यहीं से किया। समाजिक क्रांति की शुरुआत यहीं से हुई। हमारे संकल्प पत्र में महाराष्ट्र की जनता का प्रतिबिम्ब है। किसानों का सम्मान, गरीबों का कल्याण, महिलाओं का स्वाभिमान बढ़ाने, विरासत का पुनरोत्थान करने का संकल्प आज महायुति ने लिया है।

शाह ने कहा कि आज अंबेडकर जी की भूमि पर मैं खड़ा हूं। आजादी के बाद पहली बार जम्मू-कश्मीर की धरती पर भारत के संविधान के तहत मुख्यमंत्री ने शपथ ली है। 370 हटने के बाद यह चुनाव हुआ। देश को इस पर नाज है।

महाराष्ट्र की जनता से कहता हूं कि आप लगातार तीसरी बार महायुति की सरकार को अपना जनादेश दीजिए। क्या कांग्रेस का कोई नेता वीर सावरकर का नाम ले ले। क्या कोई नेता बाला साहेब ठाकरे की तारीफ कर सकता है? राहुल गांधी वीर सावरकर के लिए दो अच्छे शब्द बोलकर दिखा दें।

इस मौके पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस, बीजेपी स्टेट चीफ चन्द्रशेखर बावनकुले, मुंबई बीजेपी चीफ आशीष शेलार, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और पार्टी के कई अन्य नेता मौजूद थे। इससे पहले फडणवीस ने कहा कि ये महाराष्ट्र के पूर्ण विकास का संकल्प है. संकल्प पत्र विकसित महाराष्ट्र का रोडमैप है। फडणवीस ने कहा कि किसानों का कर्ज माफ करेंगे। महाराष्ट्र के 25 लाख युवाओं को रोजगार देंगे।

बीजेपी की 10 गारंटी

  • किसानों का लोन माफ
  • 25 लाख नौकरियां
  • छात्रों को 10000 रुपये महीना
  • लाडली योजना में 2100 रुपये
  • बिजली बिलों में 30 फीसदी छूट
  • वृद्धावस्था पेंशन 2100 रुपये
  • 25000 महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती
  • आशा वर्करों को 15000 महीना
  • 45 हजार गांवों में सड़क नेटवर्क
  • शेतकारी सम्मान 15000 रुपये प्रति महीना

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments