लोन की रिकवरी करने पहुंचे एजेंट की पिटाई, थाने पहुंचा मामला…

लोन की रिकवरी करने पहुंचे एजेंट की पिटाई, थाने पहुंचा मामला…

रायपुर : टाटीबंध इलाके में शनिवार दोपहर लोन की किस्त वसूल करने पहुंचे यूको बैंक (UCO Bank) के जोन दफ्तर के अफसर-कर्मियों से मारपीट की गई. पुलिस ने मारपीट के आरोप में चार आरोपियों के खिलाफ जुर्म दर्ज किया गया है.

जानकारी के अनुसार, कर्जदार के घर पर पहले मामूली विवाद हुआ तो बैंक वालों की टीम वहां से निकलकर टाटीबंध चौक पर पहुंच गई. एक बार के सामने खड़े होकर बैंक वाले बात कर रहे थे कि चार-पांच लोग उनका पीछा करते वहां पहुंच गए और मारपीट करने लगे. बैंक की ओर से रिकवरी कर्मी वशिष्ठ सिंह ने पुलिस में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है.

पुलिस ने प्रभजोत सिंग, शाबी चीमा, पवन सिंग एवं एक अन्य के खिलाफ धारा 115 (2), 296, 3 (5) 324 (4), 324 (5), 351 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध करके जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, बैंक की ओर से वशिष्ठ सिंह के अलावा अधिकारी मनोज कुमार मोहंती, पलाश हलदर, वीएसएसआर मूर्ति, अरविंद यदु, संजय शुक्ला के अलावा कुछ और स्टाफ थे. ये लोग टाटीबंध में लोन लेने वाले मूर्ति सिंग के घर पहुंचे. वहां उनके पुत्र प्रभजोत सिंग और उसके साथियों ने विवाद करते हुए गाली-गलौज, धक्का-मुक्की की.

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई पूरी घटना

रिपोर्ट के मुताबिक, घर में विवाद किए जाने पर टीम वहां से निकलकर हीरापुर रोड पर शालीमार बार के सामने खड़ी थी. रिपोर्टकर्ता ने पुलिस को बताया कि इस दौरान आरोपी वहां आ गए और पहले हाथ-मुक्के से उन्हें पीटा, फिर संजय शुक्ला को धक्का मारकर गिरा दिया गया. मोबाइल व हैड फोन तोड़ दिया गया. पुलिस को घटनास्थल पर सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना की रिकार्डिंग मिली है.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments