राजनांदगांव : खाटू वाले श्याम प्रभु के जन्मोत्सव पर आयोजित चार दिवसीय महोत्सव के दूसरे दिन कल 11 नवंबर को भव्य निशान यात्रा रामाधीन मार्ग स्थित श्री श्याम कुटी से प्रारंभ होगी। जिसमें सैकड़ो की संख्या में मातृशक्ति एवं युवा शक्ति के द्वारा अपने हाथों में धर्म ध्वजा निशान उठाए जाएंगे। निशान यात्रा शाम 5:00 बजे प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए श्री हनुमान श्याम मंदिर जी ई रोड रायपुर नाका पहुंचेगी।
श्री श्याम भरोसे परिवार के राजेश शर्मा , अमित खंडेलवाल , बंसी अग्रवाल , योगेश लोहिया , संतोष बावरिया , दीप्ति ओमप्रकाश अग्रवाल , प्रीति शंकर खंडेलवाल , अनिका श्याम अग्रवाल एवं श्वेता संतोष पुरोहित द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार खाटू वाले श्याम प्रभु के चार दिवसीय जन्मोत्सव के प्रथम दिवस 10 नवंबर को श्याम नाम की मेहंदी सैकड़ो माता - बहनों एवं बंधुओ ने अपने हाथ में रचवाकर श्याम प्रभु के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट की। आज 11 नवंबर को श्याम प्रभु की भव्य निशान यात्रा श्री श्याम कुटी रामाधीन मार्ग से प्रारंभ होकर श्याम मंदिर गली से कामठी लाइन होते हुए भारत माता चौक, तिरंगा चौक से रामाधीन मार्ग , जी ई रोड होते हुए श्री हनुमान श्याम मंदिर पहुंचेगी। यहां भक्तों के द्वारा उठाए गए निशान श्याम प्रभु को समर्पित किया जाएगा। निशान यात्रा में श्याम प्रभु की विशेष अलौकिक दर्शनीय झांकी प्रस्तुत की जाएगी। इस निशान यात्रा का विशेष आकर्षण कोलकाता के रसिया ग्रुप चंग धमाल का होगा ,जो नगर में पहली बार प्रदर्शित हो रहा है। चंग धमाल की मस्ती में श्रद्धालु भक्त माता - बहने एवं बंधु गण हाथों में धर्म ध्वजा लहराते नृत्य करते हुए निशान यात्रा में सम्मिलित होंगे। श्री श्याम भरोसे परिवार ने नगर की धर्मप्रेमी माता - बहनों एवं बंधुओ से आग्रह किया है कि वह इस दिव्य निशान यात्रा में शामिल होकर पुण्य लाभ प्राप्त करें।
Comments