राजनांदगांव : रेल्वे के द्वारा गौरी नगर क्रासिंग के पास सुचारू आवागम के लिये अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान क्रासिंग के पास पाईप लाईन आने पर नगर निगम द्वारा पाईप लाईन सिप्टिंग का काम किया गया। रेल्वे क्रांसिंग में आने वाले पाईप लाईन सिप्टिंग कार्य का निगम आयुक्त श्री अतुल विश्वकर्मा ने आज कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके के साथ निरीक्षण किया। पाईप लाईन सिप्टिंग में पानी सप्लाई में थोडी परेशानी आई, पर जल्द सिप्ट कर रेगुलर पानी सप्लाई चालू हुई। आयुक्त श्री विश्वकर्मा ने कहा कि आवागमन में सुविधा के लिये रेल्वे द्वारा अंडर ब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। निर्माण के दौरान पाईप लाईन सिप्टिंग की आवश्यकता हुई, जिसे जल्द किया गया, ताकि गौरीनगर वासियों को पर्याप्त पेयजल मिल सके। उन्होंने तकनीकि अधिकारियों से कहा कि चिखली अंडर ब्रिज निर्माण में भी आने वाले पाईप लाईन की जाॅच कर व्यवस्थित करे, जिससे स्टेशन पारा क्षेत्र में भी पानी की समस्या न हो।
Comments