छ ग प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूपेश दुबे ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की अंधेरगर्दी को फिर से रेखांकित करते हुए कहा जिला पंचायत के नवीन परिसीमन में जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 के रूप घुमका को दर्शित किया है वहीं घुमका सहित 30 ग्रामों को उस क्षेत्र में समाहित किया गया है इससे यह साबित होता है की घुमका प्रशासनिक दृष्टि में नगर पंचायत नहीं है या पंचायती राज के प्रति सरकार गंभीर नहीं है साथ ही प्रशासनिक अधिकारी सरकार, पूर्व मुख्यमंत्री, नगरीय निकाय मंत्री को बौना साबित कर रहे है क्योंकि जब ग्राम पंचायत के प्रतिनिधि मंडल नगरीय प्रशासन मंत्री अरुण साव से नगर पंचायत के विषय में चर्चा करने गए थे तो मंत्री जी ने तत्काल घोषणा की बात की थी वहीं भाजपा के नुमाइंदे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के पास जाकर घुमका को नगर पंचायत घोषित करने के लिए आभार व्यक्त करते हुए वाहवाही लूटे थे लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों ने विधि,नगरीय प्रशासन मंत्री की घोषणा को और डॉ रमन सिंह की घोषणा को रद्दी की टोकरी में डालकर एक प्रकार से प्रशासनिक आतंकवाद का प्रमाण दिया है कांग्रेस शासन में घुमका नगर पंचायत घोषित होकर राजपत्र में समाहित क्षेत्र के लिए दावा आपत्ति कार्यवाही प्रगति पर थी जिससे ग्रामवासी खुश थे लेकिन अब ग्रामवासी इस पशोपेश में है कि वे नगर पंचायत की खुशी मनाएं या गौरव ग्राम में शराब दुकान खोलने का मातम क्योंकि जिले के प्रशासनिक अधिकारी को छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार की नीति सिद्धांत से कोई सरोकार है और सरकार भी बेसुध है अतः सरकार यह स्पष्ट करे कि घुमका नगर पंचायत है या ग्राम पंचायत यदि नगर पंचायत है तो जिला पंचायत के परिसीमन में शामिल कैसे हुआ।
Comments