डोंगरगढ़ : स्थानीय अनुविभागीय अधिकारी मनोज मरकाम ने छिरपानी मुक्तिधाम पहुंच मुक्तिधाम समिति के सदस्यों के साथ क्षेत्र का निरीक्षण किया और वहां चल रहे विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि मां बम्लेश्वरी की नगरी का मुक्तिधाम और भी अच्छा होना चाहिए। आप लोग अच्छा काम कर रहे हैं। उन्होंने हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। इस दौरान उपस्थित समिति के अध्यक्ष गोपाल खेमुका, वरिष्ठ नागरिक लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, सचिव कैलाश अग्रवाल, सेवानिवृत्ति पोस्ट मास्टर व समाजसेवी मनोज गुप्ता ने बारी-बारी विभिन्न कार्यों के संबंध में श्री मरकाम को जानकारी दी और विभिन्न आवश्यकताओं के लिए उनसे सहयोग भी मांगा। बताया गया कि मुक्तिधाम में पर्यावरण को संरक्षित करने लकड़ी के स्थान पर छेने-कंडे का भी वैकल्पिक उपयोग किया जा रहा है। साथ ही कम ईंधन में शवदहन के लिए लोहे का स्ट्रख्र लगाकर उचित व्यवस्था भी की गई है।
पेयजल की व्यवस्था के साथ-साथ पर्याप्त विद्युत व्यवस्था सीसीटीवी कैमरे नियमित साफ सफाई व चौकीदार की व्यवस्था भी समिति द्वारा की जा रही है। यह सब कार्य जन सहयोग से किए जा रहे हैं। पौधारोपण कर गार्डन तैयार करने और बैठक के लिए उचित व्यवस्था सहित मुक्तिधाम में विभिन्न आवश्यकताओं के बारे में विस्तृत जानकारी समिति के सदस्यों ने दी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री मरकाम ने बेल पौधे का रोपण भी किया तथा आशा जताई कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने समिति विशेष प्रयास करेगी।
Comments