गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार :बलौदाबाजार जिला का गठन हुए कई वर्ष बीत गए इस बीच बलौदाबाजार जिला को कई पुलिस कप्तान के रूप में मिला लेकिन जब से बलौदाबाजार अग्नि कांड के बाद नए पुलिस कप्तान के रूप में विजय अग्रवाल की पदस्थापना हुई है कानून व्यवस्था पूरी पटरी पर लौटकर सरपट अनुशासन पूर्वक दौड़ रही है जिसका पूरा श्रेय नए पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल की सूझबूझ, उत्कृष्ट पुलिसिंग निर्णय क्षमता बेहतरीन लीडरशिप के चलते हैं।आइए आपको कुछ मामलों पर साक्षात्कार करवाते हैं दरअसल पुलिस कप्तान विजय अग्रवाल के पदस्थापना के बाद पुलिस विभाग में एक अलग तरह का हड़कंप भी है वह हड़कंप अलग अलग थानों से लेकर चौकियों में अभी भी बना हुआ है ।पुलिस कप्तान की व्यक्तिगत प्रोफेशनल कार्यशैली भी बेदाग ईमानदार फर्ज के प्रति पूरी निष्ठा का परिचायक है।जिससे उन्हें अन्य पुलिस कप्तान से अलग बनाता है।
इसके अलावा उनके नाम मात्र से ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों में भी खौफ का माहौल है जो कानून व्यवस्था के हिसाब से लोग शत प्रतिशत सही भी मान रहे हैं।पदस्थापना के बाद से पुलिस विभाग बलौदाबाजार जिला में गोपनीय तरीके से बड़े पैमाने पर सर्जरी भी हुआ जिसमें कई थानों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की फेरबदल कर व्यवस्था में कसावट लाने का सार्थक पहल कर सकारात्मक संदेश दिया गया।इसके अलावा जिला में नए अभियान विश्वास के तहत नए नए दिशा निर्देश जारी कर पुलिस व्यवस्था में कसावट लाने का काम मे लगभग जिले के सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारी युद्व स्तर पर जुड़कर लगातार अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए नजर आ रहे हैं।पुलिस कप्तान के निर्देश पर लगातार शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चालकों के विरुद्ध ताबड़तोड़ शमन शुल्क की कार्रवाई से शराबियों के होश उड़ गए हैं।पहले शराब पीना उसके बाद गाड़ी चलाते हुए घर जाने का विचार रखने वाले शराबियों के इरादे बदल रहे हैं, बदलाव के बाद पहले सही सलामत गाड़ी चलाते हुए घर जाने पर अमल करने में ज्यादातर लोगों में पुलिस की कार्रवाई के बाद दिख रहा है।
वहीं बिना हेलमेट ,बिना लाइसेंस, बिना कागजात तीन सवारी सहित मालवाहक गाड़ियों में यात्रियों को ढोने वाले लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।नए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल किसी भी अधिकारी एवं कर्मचारियों पर किसी भी प्रकार की विभागीय कार्रवाई कर दण्ड देते हैं तो उनके कार्रवाई पर कोई भी सवाल नहीं उठाता क्योंकि लोगों को उनके उचित निर्णय क्षमता एवं अनुभव का शत प्रतिशत जानकारी जिला के आम जनता से लेकर जनप्रतिनिधियों एवं मीडिया कर्मियों को बहुत कम समय में ही हो गया है।जिसके कारण उनके आने के बाद जिला में कानूनी कार्यवाही सहित कानून व्यवस्था बहुत अच्छी है।पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल की पुलिसिंग व्यवस्था से नगर पंचायत लवन के प्रतिष्ठित नागरिक मनोज पाण्डेय ,योगेश सिंघम, राजू सिंघम, नगर पंचायत अध्यक्ष रामकुमार साहू,कसडोल से रूपेश जोशी ,विजय साहू ,राजेश कन्नौजे ,सहित तमाम लोगों ने खुलकर सराहना किये हैं।
Comments