सहायक ग्रेड03 आशुतोष प्रधान लवन को तहसीलदार लवन ने जारी किये कारण बताओ नोटिस

सहायक ग्रेड03 आशुतोष प्रधान लवन को तहसीलदार लवन ने जारी किये कारण बताओ नोटिस

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार  : जिला मुख्यालय बलौदाबाजार के तहसील लवन का मामला सामने आया है जहां तहसीलदार लवन ने सहायक ग्रेड03 के कार्यो में लापरवाही अनुशासन हीनता एवं बिना बताए अवकाश लेने पर कार्यालय के सहायक ग्रेड03 आशुतोष प्रधान को तहसीलदार लवन किशोर वर्मा ने नोटिस जारी कर 03 दिवस में जवाब देने को कहा गया है नोटिस 6 नवम्बर को जारी हुआ है नोटिस जारी हुए आज 5 दिवस बीत गया है लेकिन अभी तक सहायक ग्रेड03 के द्वारा तहसीलदार को संतुष्टि जनक रिपोर्ट नहीं भेजना नहीं ड्यूटी पर उपस्थित होना कर्तव्यों के प्रति घोर लापरवाही का प्रथम दृष्टया मामले दिखाई दे रहा है।अब नोटिस के बाद जवाब नहीं आने पर तहसीलदार लवन एवं जिला कलेक्टर बलौदाबाजार क्या एक्शन लेंगे देखने वाली बात होगी।इस मामले पर संवेदनशील जनहितैषी तहसीलदार किशोर वर्मा ने पत्रकार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष गोलू कैवर्त को जानकारी में बताया कि नोटिस दिये थे लेकिन जवाब नहीं भेजा है उच्च अधिकारी को अग्रिम कार्रवाई के पत्र प्रेषित करने की बात भी कहा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments