राजनांदगांव 11 नवम्बर 2024 : कलेक्टर संजय अग्रवाल ने धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 नवम्बर 2024 को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस आयोजन की तैयारी के संबंध में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि 15 नवम्बर को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस मनाया जाएगा। उन्होंने जनजातीय गौरव दिवस के आयोजन के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत 15 नवम्बर से 26 नवम्बर तक आईईसी कैम्पेन आयोजित कर जनजातियों को शत-प्रतिशत शासन की योजनाओं से जोडऩा है। उन्होंने जनजातियों के विकास के लिए बेहतर से बेहतर कार्य करने कहा। उन्होंने छूटे हुए जनजातीय समुदाय के लोगों को शासन की लोकहितकारी योजनाओं से जोडऩे कहा। चिन्हांकित ग्रामों में विशेष ग्रामसभा आयोजित कर शासकीय योजनाओं, वन अधिकार अधिनियम, पेसा अधिनियम की जानकारी देने एवं जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, आय प्रमाण पत्र ग्राम सभा में पारित कर बनाने कहा। उन्होंने गांवों में शिविर लगाकर आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, किसान के्रडिट कार्ड, पात्र हितग्राहियों पेंशन का लाभ देने, श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं से जोडऩे कहा। कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, मत्स्यपालन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने खाद्य विभाग के अधिकारियों को छूटे हुए हितग्राहियों का राशन कार्ड बनाने कहा।
कलेक्टर श्री अग्रवाल ने कहा कि जनजातियों के बीच बहुत सी प्रतिभाएं होती है, उन्हें एक बड़ा मंच देकर सम्मानित करें। खेलकूद, चित्रकारी, गायन-वादन या परंपरागत तरीके से वैद्य चिकित्सा क्षेत्र में कार्य कर रहे ऐसे जनजाति समुदाय के प्रतिभावान लोगों को सम्मानित करने कहा। समाज में सकारात्मक भूमिका निभा रहे हो और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोग कर रहे हो। उन्हें बहुत अच्छा मंच देकर उनकी प्रतिभा को बढ़ाने कहा। आश्रम-छात्रावासों के बच्चों का कैरियर कॉउंसलिंग कर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने कहा। उन्होंने गांवों में शिविर आयोजित कर उनकी समस्याओं के संबंध मेें आवेदन लेकर पात्रतानुसार शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने शासकीय योजनाओं से लाभान्वित कर उनके जीवन स्तर पर सुधार करने कहा। श्रम विभाग के अंतर्गत मातृत्व वंदन योजना के तहत शादी के बाद पंजीयन करने कहा। जिससे उन्हें योजना का समय पर लाभ मिल सके। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को आश्रम-छात्रावासों में बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के निर्देश दिए। किशोरी बालिकाओं का स्वास्थ्य जांच कर उन्हें अच्छे खान-पान की समझाईश देने कहा। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत सुश्री सुरूचि सिंह, अपर कलेक्टर श्री सीएल मारकण्डेय, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास दीक्षा गुप्ता सहित संबंधित विभागों के अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक उपस्थित थे।
Comments