छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू यूवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 नवंबर को साहू सदन में  आयोजन की तैयारियों को लेकर जूटे पदाधिकारी

छत्तीसगढ़ स्तरीय साहू यूवक-युवती परिचय सम्मेलन 24 नवंबर को साहू सदन में आयोजन की तैयारियों को लेकर जूटे पदाधिकारी

राजनांदगांव  : जिला साहू संघ द्वारा प्रति वर्ष अनुसार  इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय परिचय सम्मेलन का आयोजन दिनांक 24/11/2024 दिन रविवार को  स्थान साहू सदन में किया जा रहा है।जिला साहू संघ के जिलाध्यक्ष भागवत साहू एवं महामंत्री नीलमणी साहू ने बताया कि रविवार दिनांक 24नवंबर को प्रातः10 बजे से कार्यक्रम की शुरुआत संत शिरोमणी भक्त कर्मा माता जी की पूजा - अर्चना एवं आरती  होगी, तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत अभिनंदन एवं उद्बोधन तथा सामाजिक परिचायिका सामाजिक दर्पण का विमोचन किया जायेगा।जिला साहू संघ के अध्यक्ष भागवत साहू एवं नीलमणी साहू ने बताया कि ,24 नवंबर 2024 रविवार को परंपरागत रूप से होने वाले राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन को लेकर वृहद स्तर पर तैयारी की जा रही है आयोजन में प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय जी, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक डॉ.रमन सिंह जी उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री विजय शर्मा जी,उप मुख्यमंत्री अरुण साव जी सांसद संतोष पांडे, महापौर श्रीमती हेमा देशमुख जी, छत्तीसगढ़ साहू संघ के प्रदेशाध्यक्ष टहल साहू जी सहित अन्य मंत्री व विधायकगण, स्वजातीय विधायक अपनी गरिमामय उपास्थि प्रदान करेंगे। जिला अध्यक्ष भागवत साहू ने 24 नवंबर रविवार को होने वाले वृहद राज्य स्तरीय युवक-युवती परिचय सम्मेलन  समारोह में  समस्त पदाधिकारीगण, प्रमुख सलाहकार,सभी उपाध्यक्षद्वय ,संगठन सचिव ,सहसचिव ,कोषाध्यक्ष,उपको  षाध्यक्ष,अंकेक्षक,सभी प्रकोष्ठ के संयोजकों - सचिवों एवं सामाजिक बंधुओं से उपास्थि की अपील की है, साथ ही उन्होंने बताया कि इस दौरान अनेक जोड़ो का आयोजन स्थल पर ही चट मंगनी पट ब्याह के तर्ज पर विवाह संपन्न कराने का प्रयास होगा।महामंत्री नीलमणी साहू के अनुसार इस दौरान समाज के प्रतिभाशाली लोगों का मुख्य अतिथि के करकमलों से प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया जायेगा। महामंत्री नीलमणी साहू बताया कि परिचय सम्मेलन की समस्त पंजीयन विज्ञापन प्रिंटिंग कार्य पूर्णता  के लिए दिनांक 13 नवंबर 2024 दिन बुधवार से 17 नवंबर 2024 दिन रविवार तक, साहू सदन-  राजनांदगांव में भी प्रिंटिंग डिजाइनर की टीम डिजाइनिंग करेंगी। पंजीयन युवक - युवती एवं विज्ञापन की अंतिम तिथि  17 नवंबर 2024 रविवार तक ही  स्वीकार किए जाएंगे ।महामंत्री नीलमणी साहू  ने  स्वजातीय जनों से  विनम्र निवेदन करते हुए,युवक युवती पंजीयन एवं पारिवारिक व सामाजिक क्षेत्रों की विज्ञापन ग्राम परिक्षेत्र तहसील एवं अन्य सामाजिक प्रतिष्ठानों से प्राप्त कर  जिला साहू संघ के साहू सदन में जमा करने का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का आग्रह किया है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments