शनिवार को मोहारा बायपास रोड पर पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने चलाया विशेष सफाई अभियान

शनिवार को मोहारा बायपास रोड पर पार्षद राजेश गुप्ता चंपू ने चलाया विशेष सफाई अभियान

राजनांदगांव : दीपावली पर्व के बाद से शहर में जो सफाई व्यवस्था होनी चाहिए वह सफाई कर्मियों के त्योहारी सीजन के चलते छुट्टियों में होने के कारण सफाई व्यवस्था पिछड़ गया है।चंहू ओर खाश कर के मोहारा फ्लाईओवर के आस-पास प्लास्टिक गिलास - खाली पानी पाऊचों की भरमार होने की वजह से अत्यंत गंदगी व्यप्त है! वहीं यह अव्यवस्था अधिकांश निगम सफाई  कर्मचारियों के अवकाश में होने के कारण यह स्थिति निर्मित हुई वार्डो में एक. दो, तीन कर्मचारी अपने कर्तव्यों पर उपास्थि प्रदान कर रहे हैं।इस पर स्वतः संज्ञान लेते हुए इंदिरा नगर वार्ड नंबर41 के पार्षद,महापौर परिषद के विधि एवं सामान्य प्रशासन विभाग के पूर्व चेयरमैन एवं अखिल भारतीय कांग्रेस एससी-विभाग, बिंद्रा नवागढ़ विधानसभा -डोंगरगढ़ विधानसभा  प्रभारी राजेश गुप्ता चंपू द्वारा स्वयं  के व्यय से गठित स्वच्छता ही सेवा संकल्प टीम के सदस्यों के साथ  दिनांक 9 नवंबर दिन शनिवार को  मोहारा स्थित फ्लाईओवर बायपास रोड एवं इंदिरा नगर मेन रोड पर व्यप्त कचरे को अपने हाथ में झाड़ू लेकर सफाई व्यवस्था की।सनद रहे कि पार्षद राजेश गुप्ता चंपू विगत दो अक्टूबर से शहर में लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक करने सफाई जागरूकता अभियान का आगाज किया गया है और वे प्रतिदिन सुबह और शाम को चार -चार घंटे शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचकर सफाई जागरूकता अभियान को गति प्रदान करते हुए श्रम कर पसीना बहा रहे हैं।गौरतलब हो कि दीपावली महापर्व के दौरान भी खुद ही हाथ में झाड़ू लेकर सफाई अभियान व्यवस्था में जी जान से जूटे नजर आए थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments