कद्दावर भाजपा नेता पवन साहू टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किये

कद्दावर भाजपा नेता पवन साहू टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता में शामिल होकर प्रतिभागियों के उत्साह वर्धन किये

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार: तहसील लवन के ग्राम बम्हनपुरी मे विगत दिनों टेनिस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया था जिसमे 32 टीमों ने भाग लिया बम्हनपुरी और लाहोद के बीच फाइनल मैच खेला गया जिसमे लाहोद की टीम विजयी रही और उप विजेता बम्हनपुरी की टीम रही और जिसमे प्रथम पुरस्कार 15000 रु. पवन साहू पूर्व उपाध्यक्ष जनपद पंचायत बलौदाबाजार द्वारा द्वितीय पुरस्कार 7000 हिस्साराम पैकरा सरपंच ग्राम पंचायत बम्हनपुरी व तृतीय पुरस्कार 3500 आयोजक द्वारा और साथ ही बहुत सारे आकर्षक पुरूस्कार भी रखे गये थे कार्यक्रम में पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पवन साहू हिस्साराम पैकरा (सरपंच) (ग्राम पंचायत बम्हनपुरी सुनील कुमार टोन्डरे  सहसोशल मीडिया प्रभारी भाजपा युवा मोर्चा मोर्चा मण्डल के अलावा  लोकेन्द्र पटेल , नागेश पटेल दिलकुमार, मुकेश, करन, जितेन्द्र, भगत, हिमांशु, ईश्वर, राकेश, मन्नु, इन्द्रकुमार, सोनु, प्रहलाद, संजु, सरोज, राजकुमार, सोनउ, पिंटु, सतीश, दिनेश, खिलावन, सुर्मेद, संतोष (शिक्षक)  एवं सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News