सुदेश टीकम तथाकथित किसान नेता कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहें है : भाजपा 

सुदेश टीकम तथाकथित किसान नेता कांग्रेस की बी टीम की तरह काम कर रहें है : भाजपा 


डोंगरगढ़ :  लालबहादुर नगर भाजपा मंडल एवं किसान मोर्चा के द्वारा संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर आरोप लगाया कि जिस तरह से अपने आप को जिला किसान संघ का अध्यक्ष कहने वाले तथा कथित किसान नेता सुदेश टीकम किसानों को गुमराह कर रहे है, इससे प्रतीत होता है कि वास्तविक में वह किसान नहीं हो सकते, क्योंकि कलेक्टर के द्वारा जिस तरह से किसानों को जागरूक करने और फसल विविधिकरण एवं जल संरक्षण कार्यक्रम के क्रियान्वयन कर धान के अलावा ग्रीष्म कालीन फसल मक्का, दलहन, तिलहन एएवं अन्य फसलों की खेती करने पर कृषकों से आर्थिक दंड लेने के संबंध में समाचार पत्र एवं सोशल मीडिया के माध्यम से भ्रामक प्रचार का खंडन कलेक्टर के द्वारा पत्र क्रमांक 4470 में दिनांक 5.11.24 को वैधानिक कार्यवाही हेतु साफ हिदायत दिया गया, इससे साफ हो गया सुदेश टिकम और कांग्रेस बेनकाब हो गया।

जिला किसान मोर्चा उपाध्यक्ष गिरवर साहू ने कहा जिस तरह से कांग्रेस के एक नेता अपने फार्महाउस में बैठक कर किसानों को अनावारी के हिसाब से सरकार धान खरीदी करने का झूठी प्रचार किया जा रहा है और पटवारियों को अनावारी बढ़ाकर लिखने हेतु दबाव दिया जा रहा है, जबकि शासन-प्रशासन की तरफ से ऐसा कोई आदेश ही नहीं है, वे उस वक्त कहां थे, जब भूपेश सरकार किसानों को आखरी किश्त न देकर बारदाना की लाखों रुपये खा गए, तब आंदोलन भूख हड़ताल क्यों नही किया। अभी तक कई किसानों को वर्मीकम्पोस्ट के नाम पर राशि काट ली गई, लेकिन वर्मीकम्पोस्ट नहीं मिला।  मंडल अध्यक्ष बोधी साहू, तामेश्वर साहू, प्रशांत कोडापे ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा इससे साफ हो गया है कि सुदेश टीकम और कांग्रेस का चोली दामन का साथ है। लालबहादुर भाजपा मंडल एवं किसान मोर्चा किसानों से आह्वान करती है, इस तरह की झूठी भ्रामक दुष्प्रचार में न आये और धान बेचने हेतु ऑनलाइन टोकन किसान जरूर कटवाए।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments