कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी व व्यवस्था की गहन समीक्षा की

कलेक्टर ने धान खरीदी की तैयारी व व्यवस्था की गहन समीक्षा की


मोहला : कलेक्टर तुलिका प्रजापति ने जिला कार्यालय के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, सेवाओं और कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने जिला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन गंभीरता पूर्वक करें। बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिलाधिकारी मुख्यालय छोड़ने के पूर्व विधिवत अनुमति और अवकाश स्वीकृति के उपरांत ही मुख्यालय से बाहर प्रस्थान करें। उन्होंने कड़ी निर्देश देते हुए कहा कि तीन दिवस से अधिक दिवस की अवकाश स्वीकृति के लिए विधिवत अनुमति लेकर ही मुख्यालय से अन्यत्र प्रस्थान करेंगे।

कलेक्टर ने जिले में धान खरीदी की तैयारी और व्यवस्था की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि जिले में धान खरीदी के लिए सभी मूलभूत आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लेवें। उन्होंने गिरदावरी की सही तरीके से जांच और सत्यापन करने, पंजीयन का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। किसानों के पंजीकृत खसरों का सत्यापन करने, बोये गये फसल का सत्यापन करने कहा गया है। धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक रूप से पर्याप्त मात्रा में बारदानों की व्यवस्था करने, सीमावर्ती जिले से अवैध धान के परिवहन पर रोक लगाने के लिए चेक पोस्ट की व्यवस्था करने, धान खरीदी केंद्रों के निरीक्षण के लिए निगरानी दल का गठन करने के निर्देश दिए गए हैं। धान खरीदी केंद्रों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीसीटीवी की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए गए हैं। धान खरीदी के दौरान किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बैनर लगाने, छाया की व्यवस्था करने, पेयजल की व्यवस्था करने कहा गया है। धान खरीदी के दौरान सभी धान खरीदी केंद्रों में विशेष साफ-सफाई रखने निर्देशित किया गया है। किसानों को बेचे गये धान का भुगतान में कोई दिक्कत ना हो इसका विशेष ध्यान रखने कहा गया है। पूर्व वर्ष में जिस समिति में किसी प्रकार की गड़बड़ी हुई हो उस धान खरीदी केंद्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर से कचरा संग्रहण करने और व्यवस्थापन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए  हैं। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देशित करते हुए कहा किसी स्वच्छ भारत मिशन में अच्छी प्रगति दिखनी चाहिए। कचरा सड़क पर नहीं दिखनी चाहिए। बेहतर कार्य योजना निर्धारित करते हुए इस दिशा में कार्य करने निर्देशित किया गया है। कुछ ग्राम पंचायत को मॉडल ग्राम पंचायत बनाते हुए आसपास के क्षेत्र से कचरा संग्रहण कर मैनेजमेंट की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयावधि में पानी टंकी का निर्माण करने और पाइपलाईन बिछाकर घर-घर में पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने कहा है। मोटर पंप संचालन के लिए आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है, इसमें किसी प्रकार की कोताही ना हो, इसका विशेष ध्यान रखें।
कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी अधिकारी निर्धारित समय में लंबित प्रकरणों का निराकरण करना सुनिश्चित करें। संबंधित हितग्राही के हित को ध्यान में रखकर प्रकरणों का निराकरण प्राथमिकता से करने और हितग्राहियों को लाभान्वित करने कहा गया है। बैठक में अपर कलेक्टर श्री विजेन्द्र सिंह पाटले, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती प्रेमलता चंदेल, परियोजना निदेशक श्री हेमंत ठाकुर, एसडीएम मोहला श्री हेमेंन्द्र भुआर्य, एसडीएम मानपुर श्री अमित नाथ योगी, डिप्टी कलेक्टर श्री अविनाश ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments