आज देवउठनी एकादशी के दिन कर लें ये काम, जिंदगी में होगी खुशियों की बौछार

आज देवउठनी एकादशी के दिन कर लें ये काम, जिंदगी में होगी खुशियों की बौछार

हर साल कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी का व्रत रखा जाता है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन भगवान विष्णु 4 माह के योग निद्रा से जागते हैं। इसलिए इस एकादशी को देवउठनी एकादशी, देवोत्थान एकादशी और  देवोत्थानी एकादशी के नाम से जाना जाता है। देवउठनी एकादशी के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिपूर्वक पूजा अर्चना करने से घर में सौभाग्य, सुख और समृद्धि आती है। तो आइए अब जानते हैं कि देवउठनी एकादशी के दिन कौन से खास उपाय करके लाभ उठा सकते हैं।

1. अगर आप अपने जीवन में सौभाग्य को बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन तुलसी के पौधे पर लाल चुनरी चढ़ाएं और श्री विष्णु को एकाक्षी नारियल अर्पित करें। आज के दिन ऐसा करने से आपके जीवन में सौभाग्य बना रहेगा।

2. अगर आप हर क्षेत्र में कामयाब होना चाहते हैं, जीवन की बुलंदियों को छूना चाहते हैं तो आज के दिन भगवान विष्णु की मूर्ति और तुलसी के पौधे की पूजा करके, उन्हें मंदिर में दान कर दें। आज के दिन ऐसा करने से आप हर क्षेत्र में कामयाब होंगे और जीवन की बुलंदियों को छूएंगे।

3. अगर आप अपनी जिंदगी को हमेशा खुशहाल देखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको आटा भूनकर, उसमें शक्कर मिलाकर पंजीरी का प्रसाद बनाना चाहिए और उसमें केले के टुकड़े और साबुत तुलसी की पत्तियां भी डालनी चाहिए। अब भगवान विष्णु की विधि-पूर्वक पूजा करें और उन्हें इस प्रसाद का भोग लगाएं। इसके बाद बाकी बचे प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें।

4. अगर आप अपनी नौकरी में अच्छी आमदनी पाना चाहते हैं, तो आज के दिन श्री विष्णु को हल्दी का टीका लगाएं और तुलसी दल से उनकी पूजा करें। पूजा के बाद हाथ जोड़कर भगवान से प्रार्थना करें। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही नौकरी में अच्छी आमदनी मिलेगी।

5. अगर आप शादीशुदा हैं और आपके शादीशुदा जीवन में कुछ परेशानी चल रही हैं तो आज के दिन आप दोनों को मिलकर दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर श्री विष्णु को अर्पित करना चाहिए। साथ ही मंदिर के प्रांगण में या किसी बाग-बगीचे में तुलसी का पौधा रोपित करना चाहिए।

6. अगर आप अपनी जिंदगी में भरपूर ऊर्जा बनाये रखना चाहते हैं तो आज के दिन आपको तुलसी के पौधे की जड़ के पास एक पीले रंग का कपड़ा रखना चाहिए और तुलसी जी को मिश्री का भोग लगाना चाहिए। भोग लगाने के बाद बचे हुए प्रसाद को परिवार के सब सदस्यों में बांट दें और वहां रखे पीले रंग के कपड़े को अगले दिन ब्राह्मण को दान कर दें।

7. अगर आपकी बेटी के विवाह में किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो उन अड़चनों से छुटकारा पाने के लिए आज के दिन आपको पांच तुलसी दल लेकर, उस पर हल्दी का टीका लगाकर श्री हरि को अर्पित करना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपकी बेटी के विवाह में आ रही अड़चनों से आपको जल्द ही छुटकारा मिलेगा।

8. अगर आप अपना मनपसंद जीवनसाथी पाना चाहते हैं तो आज के दिन 'ॐ नमो भगवते नारायणाय' मंत्र का जप करते हुए तुलसी के पौधे में केसर और थोड़े से दूध मिश्रित जल अर्पित करें। साथ ही भगवान विष्णु को भी केसर मिश्रित दूध का भोग लगाएं। आज के दिन ऐसा करने से आपको जल्द ही मनपसंद जीवनसाथी मिलेगा।

9. अगर आप अपनी आर्थिक सुख-समृद्धि में बढ़ोतरी करना चाहते हैं तो आज के दिन तुलसी जी को भोग के रूप में बताशे अर्पित करें और पौधे के पास घी का दीपक जलाएं। साथ ही भगवान विष्णु की धूप-दीप, पुष्प आदि से पूजा करें और पूजा के समय कुछ सिक्के और कौड़ियां रखें। जब पूजा समाप्त हो जाये, तो उन सिक्कों और कौड़ियों को संभालकर अपनी तिजोरी में रख दें।

10. अगर आप अपने दांपत्य रिश्ते को सुखमय और मधुर बनाना चाहते हैं तो आज के दिन तुलसी के पौधे में श्रृंगार का सामान चढ़ाकर उसकी पूजा करनी चाहिए और पूजा के बाद सारा सामान किसी सुहागिन महिला को भेंट कर देना चाहिए। आज के दिन ऐसा करने से आपका दांपत्य रिश्ता सुखमय और मधुर होगा।

11. आपके जीवन में किसी प्रकार का संकट न आये, आपका जीवन बिना किसी रुकावट के चलता रहे, इसके लिए आज के दिन शाम के समय तुलसी के पौधे के नीचे घी का एक दीपक जलाएं। संभव हो तो गाय के घी का दीपक जलाएं और तुलसी के पौधे को प्रणाम करते हुए अपने अच्छे जीवन के लिए प्रार्थना करें।

12. अगर आप अपनी संतान के दांपत्य जीवन को बेहतर बनाना चाहते हैं तो आज के दिन आपको भगवान विष्णु और तुलसी के पौधे की विधि-पूर्वक पूजा करनी चाहिए और भगवान को इलायची का जोड़ा अर्पित करना चाहिए। पूजा के बाद उस इलायची के जोड़े को अपनी संतान को प्रसाद के रूप में ग्रहण करने के लिए दे दें।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments