कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीकाकरण एवं जन्म लेने वाले शिशु का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिवस के भीतर बनाने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं का पंजीयन, टीकाकरण एवं जन्म लेने वाले शिशु का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिवस के भीतर बनाने के दिए निर्देश

राजनांदगांव  :  कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं का पंजीयनए टीकाकरण एवं जन्म लेने वाले शिशु का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिवस के भीतर बनाने के निर्देश दिए। किशोरी बालिकाओं के पोषण एवं काऊंसलिंग हेतु विशेष रूप से कहा गया। साथ ही कार्ययोजना बनाकर स्कूलों मे किशोर बालिकाओं का हीमोग्लोबिन जांच करने एवं एनिमिया मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने, प्रत्येक गुरूवार को स्कूलों में किशोरियों को स्वास्थ्य संबंधी शिक्षा देने के निर्देश दिए। टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत डिलीवरी प्वाइंट माड्यूल में समस्त निजी अस्पतालों के साथ बैठक कर शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।

कलेक्टर ने 108 व 102 वाहनों को समय पर जरूरतमंद मरीजों तक पहुंचने के लिए कहा। कलेक्टर ने टीबी कार्यक्रम अंतर्गत बलगम जांच बढ़ाने तथा निक्षय मित्र बनने के लिए लोगों प्रेरित करने कहा। उन्होंने आयुष्मान भारत अंतर्गत सभी सीएचसी एवं पीएचसी में आईपीडी का शत-प्रतिशत क्लेम एवं नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन करने के निर्देश दिए और सभी को आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ जांच कराने कहा। चिरायु कार्यक्रम अंतर्गत आयुष चिकित्सक टीम द्वारा घुमका एवं डोगरगढ़ में कार्य किये जाने हेतु जिला आयुर्वेद अधिकारी को निर्देश दिये। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चिचोला के नवीन भवन हेतु अनुविभागीय अधिकारी राजस्व से समन्वय करने कहा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नेतराम नवरतन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. बीएल तुलावी, सभी खण्ड चिकित्सा अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचएम श्री संदीप ताम्रकार सहित समस्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी उपस्थित थे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments