तुलसी विवाह विशेष के चलते गन्ना खूब बिका, लवन बस स्टैंड पर गन्ने की बाजार सजा रहा, तुलसी विवाह में गन्ने का है खास महत्व

तुलसी विवाह विशेष के चलते गन्ना खूब बिका, लवन बस स्टैंड पर गन्ने की बाजार सजा रहा, तुलसी विवाह में गन्ने का है खास महत्व

 गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : 12 नवम्बर एकादशी देवउठनी व्रत तुलसी विवाह के चलते आज गन्ने की खूब बिक्री हुई।आपको बताते चलें कि जगत के पालन हार भगवान विष्णु 4 माह के शयन निद्रा के बाद उठते हैं जिन्हें देवउठनी एकादशी के नाम से जाना जाता है।इस दिन भगवान शालिग्राम एवं माता तुलसी का विवाह भी होता है जिसमें मंडप के लिए गन्ने का अपना अलग खास महत्व है इसी के कारण लोग अपने अपने घर गन्ने ख़रीद कर ले गए।लवन बस स्टैंड में गन्ना विक्रेता लाला साहू ने बताया कि गन्ने की बिक्री अच्छा रहा, लोग बहुत दूर गॉव से पहुँचकर गन्ना खरीदकर ले गए हैं ।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments