महाराष्ट्र चुनाव प्रवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, भाजपा प्रत्याशी संजय पुराम के समर्थन मे गांव गांव पहुंचकर माँगा आशीर्वाद 

महाराष्ट्र चुनाव प्रवास पर जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, भाजपा प्रत्याशी संजय पुराम के समर्थन मे गांव गांव पहुंचकर माँगा आशीर्वाद 


राजनांदगांव : जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता घासी साहू जी इन दिनों मे महाराष्ट्र विधानसभा मे चुनाव प्रचार कर रही है। अध्यक्ष गीता घासी साहू आमगांव- देवरी विधानसभा छेत्र के भाजपा प्रत्याशी श्री संजय पुराम जी को जीत सुनिश्चित के लिए ग्राम गणुटोला, कड़ीकसा, अडमागोंदी, इस्तारी, धमदीटोला, माँगाटोला, काकोड़ी सहित विभिन्न ग्रामो मे भाजपा प्रत्याशी संजय पुराम के साथ समर्थन मे चुनाव प्रचार प्रसार कर रही है।राजनांदगांव जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने भाजपा सरकार की उपलब्धियो को बताते हुए  कहा कि भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी किया जिसमे भाजपा ने अपने इस संकल्प पत्र में महिलाओं, किसानों और युवाओं के लिए बड़ी घोषणाएं की हैं। संकल्प पत्र में बीजेपी ने महिलाओ को हर महीने  2100 रुपए देने की बात कही है। पार्टी ने किसानों का कर्ज माफ करने की घोषणा की और युवाओं को 25 लाख नौकरियां देने के वादा किया है। इसके अलावा भी राज्य की जनता के लिए कई घोषणाएं की गयी है।  भाजपा ने संकल्प पत्र जारी करते हुए कहा कि यह महाराष्ट्र की जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र एक प्रकार से कई युगों से हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व कर रहा है।

 गीता साहू ने आगे कहा कि , भाजपा जो संकल्प पत्र लेकर आए हैं, उसमें 25 प्रमुख मुद्दे हैं। लाडली बहन योजना और वृद्धावस्था पेंशन में हम बढ़ोतरी कर रहे हैं। किसानों के ऋण माफ और किसान सम्मान निधि को 12 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये करेंगे। 10 लाख प्रतिभावान छात्रों को मासिक 10 हजार रुपये का मानदेय देंगे। 45 हजार गांवों में रास्ते बनाए जाएंगे। आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का बीमा किया जाएगा और उनका मासिक वेतन 15 हजार रुपये तक बढ़ाया जाएगा।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments