भाजपा सरकार किसानों के घर 14 नवंबर से करेगी खुशियों की बारिश  : राजेश श्यामकर

भाजपा सरकार किसानों के घर 14 नवंबर से करेगी खुशियों की बारिश  : राजेश श्यामकर

 

राजनांदगांव  : जिला पंचायत सदस्य एवं  भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने अपने एक जारी बयान में कहा है कि जिले सहित छत्तीसगढ़ में इस वर्ष धान का विपुल उत्पादन देखा जा रहा है। इससे किसानों में प्रसन्नता व्याप्त है साथ ही भाजपा सरकार द्वारा एक मुस्त 3100 रुपए भुगतान किए जाने की घोषणा से भी खुशियों का ठिकाना नहीं रहा हैं। इतना ही नहीं ऐन धान खरीदी सीजन में समिति कर्मचारियों की हड़ताल खत्म होने से भी खुशी की लहर है। भाजपा नेता राजेश श्यामकर ने केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन की सरकार किसानों की सदैव हितैषी रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के खाते में दो-दो हजार करके सालाना 6000 रुपये प्रदान करने से किसान पहले ही खुश है और यह राशि उनकी खेती की दशा सुधारने के लिए सहायक है।

राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय नीत भाजपा सरकार आगामी 14 नवंबर से सेवा सहकारी समितियां उनके उपार्जन केदो में 3100 रुपये क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी करने जा रही है। यह राशि भी बहुत जल्द मिलेगी और किसान पुराना कर्ज छूट सकेंगे कर्ज नहीं है तो कोई बड़ा कृषि यंत्र ट्रैक्टर ट्राली रिपर हार्वेस्टर आदि खरीद सकेंगे। श्यामकर ने कहा कि किसान भाई बहन इन दिनों हरुना और माई धान की फसल काट मिज कर घरों में सहेजकर रख रहे हैं। ताकि 14 नवंबर से सेवा सहकारी समिति कार्यालय एवं उनके धान उपार्जन केंद्र खुलने के साथ टोकन लेकर बेचा जा सके फिलहाल जिन किसानों को तुरंत नगद राशि चाहिए वह मंडी में अच्छे कीमत पर बेच पा रहे हैं। इसलिए किसानों में रेट को लेकर प्रसन्नता व्याप्त है।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments