गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : 12 नम्बर देवउठनी एकादशी तुलसी विवाह के पावन अवसर पर लवन तहसील के आसपास के गॉवो सहित लवन नगर में गौरा गौरी महोत्सव का कार्यक्रम उत्साह भाव से मनाया गया।देवउठनी एकादशी के एक दिन पूर्व गौरा गौरी स्थापित कर विधिवत मांदर की थाप पर नाचते गाते हुए ग्रामीणों के द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती का विधिवत नगर स्थित तालाब में विसर्जित कर क्षेत्र की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये।इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर लवन वासियों की भीड़ विसर्जन के दौरान उमड़ा रहा।
आपको बताते चलें कि गौरा गौरी महोत्सव कार्यक्रम छत्तीसगढ़ की बहुत प्राचीन धार्मिक कार्यक्रम में है ।जिसकी शुरुआत कई सालों पूर्व से हुआ है जो आज भी नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में देखने को मिलता है।इस तरह का आयोजन भक्ति भावना की ओर प्रेरित करने के साथ साथ छत्तीसगढ़ की प्राचीन परंपरा को सहेजने का भी सुअवसर होता है जिनसे कोई भी वंचित नहीं होना चाहते हैं शायद यही कारण है कि दीपावली पर्व से ही यह महोत्सव की शुरुआत होती है जो देवउठनी एकादशी को भी रहता है।
Comments