BCCI ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए टीम इंडिया के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। भारतीय टीम अगले महीने वेस्टइंडीज से भिड़ेगी जबकि अगले साल का आगाज आयरलैंड के खिलाफ सीरीज से होगा।
वेस्टइंडीज की टीम भारत दौरे पर कुल 6 मैच खेलेगी जो 15 से 27 दिसंबर के बीच खेले जाएंगे। भारतीय महिला क्रिकेट टीम अगले महीने दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में तीन मैचों की T20I सीरीज खेलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच बड़ौदा में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। इसके बाद टीम इंडिया जनवरी में राजकोट में आयरलैंड महिला क्रिकेट टीम के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज ICC महिला चैंपियनशिप का हिस्सा है।
वेस्टइंडीज महिला टीम का भारत दौरे का फुल शेड्यूल
T20I सीरीज
IND vs WI ODI सीरीज
कैरेबियाई टीम के खिलाफ सीरीज का तीसरा और अंतिम वनडे खेलने के बाद भारतीय महिला टीम राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में आयरलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच खेलेगी, जो 2025 में उनकी पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज भी होगी। इस सीरीज का पहला मैच शुक्रवार, 10 जनवरी को होगा, इसके बाद दूसरा और तीसरा मैच क्रमश: रविवार, 12 जनवरी और बुधवार, 15 जनवरी को खेला जाएगा।
आयरलैंड क्रिकेट टीम के भारत दौरे का पूरा शेड्यूल
Comments