परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : आज छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में सहकारी समिति के माध्यम से समर्थन मुल्य पर किसानों का धान खरीदी शुरू हो गया है। इस क्रम में आज विकास खंड छुरा मुख्यालय में में भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किसानों का धान खरीदी का शुभारंभ किया गया। जहां किसानों को किसी भी प्रकार से परेशानियों का सामना न करना पड़े, जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रकार से व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं ब्लाक मुख्यालय अंतर्गत सिवनी सहकारी समिति में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में धान खरीदी का शुभारंभ किया गया।इस दौरान खरीदी के पहले दिन किसान काफी प्रसन्न नजर आए, वहीं किसानों को किसी प्रकार से कोई परेशानी और समस्या न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखा गया है। हालांकि अभी ग्रामीण क्षेत्रों धान कटाई जारी है जिसके चलते अभी धान खरीदी केंद्र किसानों की भीड़ कम देखने को मिला। वहीं किसानों के द्वारा धान बेचने हेतु टोकन लेने का क्रम जारी है और आने वाले दिनों में किसानों की और भी भीड़ देखने को मिलेगा।
Comments