राजनांदगांव : मोहारा पुन्नी मेला स्थल में विकास कार्य एवं सौदर्यीकरण के लिये मुख्यमंत्री घोषणा अंतगर्त 2 करोड रूपये राशि की स्वीकृति प्राप्त हुई। स्वीकृति के तहत मेला स्थल में निर्मित सांस्कृतिक मंच का महापौर श्रीमती हेमा सुदेश देशमुख ने इस वर्ष आयोजित तीन दिवसीय पुन्नी मेला के प्रथम दिन आयोजित कार्यक्रम में पट्टीका का अनावरण कर लोकार्पण किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष श्री किशुन यदु, शिवनाथ तट रक्षक समिति के अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन, महापौर परिषद के प्रभारी सदस्य श्री सतीश मसीह व श्री अमीन हुद्दा, वार्ड पार्षद श्रीमती सरिता प्रजापति व श्री अरूण देवांगन, पार्षद श्री संजय रजक व श्री केवल साहू, पूर्व पार्षद श्री अवधेश प्रजापति, पार्षद प्रतिनिधि श्री जीवन चतुर्वेदी के अलावा श्री राजेन्द्र कुमार तिवारी, श्री राकेश इन्द्रभूषण ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे।
लोकार्पण अवसर पर महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि शिवनाथ तट रक्षक समिति के पदाधिकारियों की मांग एवं मेला में शहरवासियों की सुविधा के लिये पूर्व मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल जी ने मोहारा पुन्नी मेला स्थल में विकास कार्य एवं सौदर्यीकरण के लिये 2 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान किये थे, जिसके तहत मेला स्थल में रोड, पाथवे, रेलिंग, मंच, प्रवेश द्वार के अलावा शौचालय एवं मंदिर में रंगरोगन के साथ साथ अन्य आवश्यक कार्य कराया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि सभी कार्य अंतिम चरण में है, पुन्नी मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिये मंच का कार्य पूर्ण कर आज उसका लोकार्पण किया जा रहा है, शेष कार्य भी मेला के उपरांत जल्द पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि वर्षो पुराना मोहारा मेला का आयोजन अब तीन दिवसीय होता है, जिसमें तीनों दिन संध्या सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। पूर्णिमा के दिन सुबह से स्नान कर दीप दान कर पूजा अर्चना किया जाता है और लोग दोपहर में मेले का लुफ्त उठाते है।
अध्यक्ष श्री डी.सी. जैन ने सौदर्यीकरण कराने एवं तीन दिवसीय मेला आयोजन के लिये पूर्व मुख्यमंत्री, महापौर एवं प्रशासन का आभार व्यक्त किया। लोकार्पण के पूर्व कार्यपालन अभियंता श्री संजय वर्मा, सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, प्र.सहायक अभियंता श्रीमती गरिमा वर्मा एवं उप अभियंता श्रीमती ज्योति साहू व श्री युवराज कोमरे ने अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। इस अवसर पर वार्डवासी उपस्थित थे।
Comments