परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद / छुरा : स्वामी आत्मानंद अंग्रेज़ी माध्यम विद्यालय छुरा में बाल दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम बच्चों का स्वागत तिलक व पुष्प के साथ विद्यालय की शिक्षिकाओं द्वारा किया गया, फिर बच्चों को निर्धारित स्थानों में बैठाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्राचार्य द्वारा मां सरस्वती एवं नेहरू जी के छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित कर की गई।
इसके पश्चात विद्यार्थियों के द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति हुई जिसमें नृत्य, नाटक, गीत एवं कविता शामिल थे, तत्पश्चात् पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें सर्वप्रथम शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के परीक्षा प्रभारी दिवस कुमार यादव (व्याख्याता) ने प्रशस्ती पत्र व् कलम दे कर सम्मानित किया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में सांस्कृतिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्राचार्य प्रदीप कुमार मिश्रा ने उपहार दे कर सम्मानित किया। पुरस्कारों की अंतिम कड़ी में विद्यालय के विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट सहभागिता रखने वाले छात्र छात्राओं को विद्यालय अलंकरण पुरस्कार से सम्मानित क़िया जिसमें चित्रकला के क्षेत्र में हर्षिता सिन्हा, नृत्य के क्षेत्र में सिद्धि पांडेय,खेलकूद के क्षेत्र में लक्ष्मी साहू,उद्बोधन के क्षेत्र में ओजस्वनी साहू, अनुशासन के क्षेत्र में रोशनी साहू, विद्यालय प्रबंधन के क्षेत्र में आयुष नायडू, अनुज सारस्वत, एवम् अंशुल नवरंगे विद्यालयीन गतिविधि में हर्षिता सिन्हा व गरिमा अग्रवाल को मोमेंटो एवम् प्रशस्ति पत्र दे कर विद्यालय प्राचार्य द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के प्राचार्य ने बच्चों को जीवन में हमेशा प्रगति करने और परीक्षाओं में उत्कृष्ट परिणाम लाने के लिए प्रेरित किया साथ ही विद्यालय के सभी स्टाफ को सफल कार्यक्रम का आयोजन करने हेतु बधाई दिया तत्पश्चात् सभी बच्चों को भोजन खिला कर कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की गई।संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता बिनेश कुमार डनसेना के द्वारा किया गया कार्यक्रम में प्रधान पाठक मोतीलाल साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
Comments