दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान

दिल्ली में आज से प्राइमरी स्कूल बंद, CM आतिशी ने किया ऐलान

दिल्ली के स्कूलों को आज से कक्षा 5वीं तक के बच्चों के लिए बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने बीते दिन गुरुवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में बढ़ते प्रदूषण के स्तर को देखते हुए अगले निर्देश तक दिल्ली में कक्षा 5 तक के सभी स्कूलों की फिजिकल क्लास बंद कर दिए गए हैं, अब इन बच्चों की क्लासेस ऑनलाइन कराई जाएगी। बता दें कि प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय प्रदूषण निगरानी संस्था CAQM ने आज शुक्रवार से दिल्ली-एनसीआर में GRAP-3 के तहत प्रतिबंध लगा दिए।

CM ने बताए कारण

राष्ट्रीय राजधानी की एयर क्वालिटी लगातार दूसरे दिन भी 'गंभीर' श्रेणी में रही, जिसके चलते अधिकारियों को पॉल्यूशन रोकने के लिए कड़े कदम उठाने पड़े। प्रतिबंध आज शुक्रवार से लागू हो रहे हैं। शिक्षा विभाग का कार्यभार भी संभाल रहीं सीएम आतिशी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "बढ़ते प्रदूषण स्तर के कारण, दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल अगले निर्देश तक ऑनलाइन कक्षाओं में चलाए जाएंगे।"

इसके मद्देनजर शिक्षा निदेशालय (DoE) ने सभी सरकारी, प्राइवेट, दिल्ली नगर निगम और नई दिल्ली नगरपालिका परिषद के स्कूलों के प्रिंसिपल को निर्देश दिया है कि 5वीं तक के बच्चों को स्कूल में नहीं बुलाएं, डीओई ने कहा कि अगले आदेश तक इनके लिए ऑनलाइन क्लास के व्यवस्था की जाए।

कब लागू होता है ग्रैप?

जानकारी के लिए बता दें कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) द्वारा घोषित ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जीआरएपी) के तीसरे चरण के तहत किए जाने वाले उपायों में कक्षा 5 तक के स्कूलों को ऑनलाइन मोड में ट्रांसफर करना शामिल है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के लिए ग्रैप को दिल्ली में प्रतिकूल वायु गुणवत्ता के चार अलग-अलग चरणों में वर्गीकृत किया गया है: चरण I - 'खराब' (एक्यूआई 201-300); चरण II - 'बहुत खराब' (एक्यूआई 301-400); चरण III - 'गंभीर' (एक्यूआई 401-450); और चरण IV - 'गंभीर प्लस' (एक्यूआई >450)।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments