राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में कोहरे ने मानों जैसे कब्जा कर लिया है. वहीं ठंड भी अब धीरे-धीरे दस्तक देने लगा है. जैसे ही मौसम ने करवट ली है, अगरा ने घना कोहरा छाया हुआ है. इस कोहरे ने आगरा में ताजमहल देखने आए पर्यटकों की मुश्किले बढ़ा दी है.
दिल्ली के साथ उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में ठंड बढ़ने लगी है. ठंड के साथ कोहरे ने भी अपनी अलग जगह बना ली है. सुबह-सुबह ताजमहल देखने पहुंचे पर्यटकों की मुश्किले बढ़ गई है.
क्यों नहीं दिख रहा ताजमहल?
उत्तर प्रदेश में छाई कोहरे में आगरा का ताजमहल कहीं खो सा गया है. पर्यटकों को कोहरे की वजह से ताजमहल की खूबसूरती देखने को मौका नहीं मिल पाया. उन्हें निराशा के साथ घर वापस जाना पड़ा. वहीं कोहरे में खोए ताजमहल की तस्वीरे कई लोगों ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
आपको बता दें की कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है. दिल्ली में कोहरे की वजह से लोगों को सुबह-सुबह यात्रा करने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को अचानक से मौसम में बदलाव आया था.
मौसम में बदलाव के बाद दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश, गाजियाबाद और नोएडा में घने कोहरे ने अपनी जगह माना ली है. इन क्षेत्रों में सुबह और शाम के वक्त कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है.
IMD ने दिया यूपी के इन शहरों के लिए अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग यानी आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश के कई जिलो में येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इन जिलों में शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, नोएडा, गाजियाबाद, आगरा, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, बिजनौर, रामपुर, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर, सहारनपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, शाहजहांपुर, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज शामिल हैं.
Comments