छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की हुई शुरुआत, विधिवत पूजा अर्चना के बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई शुरुआत

छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्रों में धान खरीदी की हुई शुरुआत, विधिवत पूजा अर्चना के बाद जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई शुरुआत

गोलू कैवर्त संभाग प्रमुख छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार : छत्तीसगढ़ के सभी धान खरीदी केंद्रों में 14 नवम्बर  से धान खरीदी प्रक्रिया की शुरूआत हो गई है। इसी प्रकार  धान उपार्जन केन्द्र कसडोल (मोहतरा) में भी गुरुवार 14 नवम्बर से  सहकारी समिति मर्यादित कसडोल में मुख्य अतिथि  नंदकुमार धीवर , गणेश शंकर साहू  जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो के आतिथ्य में विधिवत पूजा अर्चना करके धान खरीदी का उद्घाटन किया गया। गणेश शंकर साहू ने कहा कि अन्नदाता किसान हमारे छत्तीसगढ़ की आत्मा हैं, उनकी मेहनत को पूरा दाम और सम्मान मिले, इसके लिए हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय  के नेतृत्व में हमारी सरकार तत्पर है। हमारी सरकार किसानों से उनके पूरी उपज को खरीदने, खरीदी में पूरी पारदर्शिता बरतने और तय समयसीमा में भुगतान करने पर विशेष ध्यान दे रही है.

बता दें कि इस बार 100% ऑनलाइन और ऑफलाइन टोकन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। उक्त कार्यक्रम में  नन्द कुमार धीवर , गणेश शंकर साहू जी जिला कोषाध्यक्ष भाजयुमो,  प्रदीप मिश्रा  पार्षद नपं कसडोल,  रविकांत बंजारे ,  धनंजय साहू ,  डी.के.भारद्वाज जी सहकारिता विस्तार अधिकारी,  बी.एल.साहू , ब्रांच मैनेजर,  आर के शर्मा सुपरवाइजर,  विवेक पटेल तहसीलदार कसडोल,  ऋषिकेश मिश्रा पटवारी, समिति के कर्मचारीगण और किसान उपस्थित रहे।

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments