महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बम्पर भर्ती,जाने कब तक कर सकते है अंतिम आवेदन

महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली बम्पर भर्ती,जाने कब तक कर सकते है अंतिम आवेदन

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग (CGWCD) द्वारा विभिन्न स्तरीय पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती का नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। WCD भर्ती में कोई भी महिला और पुरुष उम्मीदवार आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग भर्ती के लिए आवेदन पत्र ऑफलाइन आमंत्रित किए गए हैं। ऐसे में अभ्यर्थियों को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन फॉर्म रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के माध्यम से जमा करना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2024 से शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 रखी गई है। 

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना 64 पदों पर जारी की गई है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 तक फॉर्म जमा कर सकते हैं, छत्तीसगढ़ राज्य के महिला एवं बाल विकास विभाग में सरकारी नौकरी पाने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देने की आवश्यकता नहीं है।बिना लिखित परीक्षा के नौकरी पाने के लिए अभ्यर्थियों के पास यह एक सुनहरा अवसर है। इस भर्ती में अंतिम रूप चयनित उम्मीदवारों को न्यूनतम 10592 रूपये से अधिकतम 44023 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा। सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 25 अक्टूबर 2024 से शुरू की गई है।

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 25 अक्टूबर 2024 को जारी किया गया है। विज्ञप्ति जारी करने के साथ ही आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि 28 नवंबर 2024 तक ऑनलाइन फॉर्म सबमिट कर सकते हैं।

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती के लिए कुल 64 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिसमे जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता, आउटरीच वर्कर, लेखापाल, सहायक सह डेटा एंट्री ऑपरेटर, परामर्शदाता और डाटा एनालिस्ट सहित विभिन्न पद शामिल है। पद संख्या की विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार नीचे दी गई आधिकारिक सूचना चेक कर सकते हैं।

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती के लिए किसी भी श्रेणी के महिला और पुरुष उम्मीदवार निशुल्क आवेदन कर सकते हैं, क्योंकि इस भर्ती में किसी भी श्रेणी के आवेदन शुल्क निर्धारण नहीं किया गया है।

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती के अंतर्गत विभिन्न स्तरीय पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, कानून, एमएसडब्लू और कंप्यूटर डिप्लोमा संबंधित योग्यता होनी चाहिए।

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 21 वर्ष रखी गई है। जबकि अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष निर्धारित की गई है। उम्र की गणना 1 जनवरी 2024 के आधार पर की जाएगी। सरकारी नियम अनुसार आरक्षित श्रेणियों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी गई है।

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार, कार्य अनुभव, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

भरने के लिए उम्मीदवार निम्नलिखित चरणों का पालन कर सकते हैं।

  • Step: 1 सबसे पहले नीचे दिए गए CG WCD Application Form को डाउनलोड करके इसका प्रिंट आउट निकलवा लें।
  • Step: 2 आवेदन पत्र में व्यक्तिगत और शैक्षणिक योग्यता संबंधित जानकारी विवरण भरें।
  • Step: 3 पद अनुसार आवश्यक सभी दस्तावेजों की स्व हस्ताक्षरित छायाप्रति निकलवा कर आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करें।
  • Step: 4 इसके बाद निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट आकार की फोटो चिपकाएं, इसी तरह से निर्धारित स्थान पर हस्ताक्षर करें।
  • Step: 5 इसके बाद भरे गए आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे में बंद करें।
  • Step: 6 लिफाफे के ऊपर विज्ञापन संख्या, जिस पद के लिए आवेदन कर रहे है उस पद का नाम और आपकी कैटेगरी अवश्य लिखें।
  • Step: 7 इस लिफाफे को रजिस्टर्ड डाक पोस्ट के जरिए नीचे दिए गए पते पर भेज देवें।

आवेदन पत्र भेजने का पता –
“महिला एवं बाल विकास विभाग एवं सचिव, राज्य बाल संरक्षण समिति, नवा रायपुर, अटल नगर (छ. ग.)

सीजी डब्ल्यूसीडी भर्ती 2024 की लास्ट डेट कब है?

CG Women & Child Development Vacancy के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर से आवेदन की अंतिम तारीख 28 नवंबर 2024 तक ऑफलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं।

सीजी महिला एवं बाल विकास स्टाफ का मासिक वेतन कितना है?

CG Women & Child Development Staff Bharti के लिए विभिन्न स्तरीय पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 10592 रूपये से अधिकतम 44023 रूपये तक मासिक वेतन दिया जाएगा।

 

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments