मुसीबत में फंसे बादशाह, रैपर पर मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला

मुसीबत में फंसे बादशाह, रैपर पर मीडिया कंपनी ने दर्ज कराया केस, जानिए पूरा मामला

रैपर बादशाह पर एक मीडिया कंपनी ने केस दर्ज कराया है। कंपनी का आरोप है कि बादशाह ने एक करार के तहत तय फीस का भुगतान नहीं किया है। दरअसल, रैपर के 'बवाल' गाने को लेकर कंपनी का करार हुआ। लेकिन, कंपनी का कहना है कि निर्माण और प्रचार से जुड़ी सभी सेवाएं पूरी करने के बाद भी बादशाह ने कथित तौर पर इस प्रक्रिया में शामिल लोगों को भुगतान नहीं किया है।

झूठे आश्वासन देने का आरोप
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने बादशाह पर आरोप लगाया है कि बार-बार संपर्क करने के बावजूद बादशाह ने केवल झूठे आश्वासन दिए और हकीकत में कोई भुगतान किए बिना भुगतान की डेडलाइन टाल दी। बवाल गाने में बादशाह और अमित उचाना नजर आए हैं। यह गाना काफी लोकप्रिय हुआ है। बादशाह के निजी चैनल पर रिलीज होने के बाद से यूट्यूब पर इसे 15 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिले हैं।

पिछले साल भी कानूनी मुसीबत में फंसे
मीडिया कंपनी का दावा है कि उन्होंने गाने के निर्माण और प्रचार के लिए काफी पैसा खर्च किया। कंपनी का कहना है कि उसकी तरफ से किए गए काम और कोशिशें बादशाह की ब्रांड इमेज चमकाने और सार्वजनिक प्रतिष्ठा को बढ़ाने में मददगार रही हैं। ऐसा पहली बार नहीं है जब बादशाह को कानूनी मुद्दों का सामना करना पड़ा है। पिछले साल, उन्हें ऑनलाइन सट्टेबाजी एप फेयरप्ले को बढ़ावा देने में भागीदारी के लिए महाराष्ट्र पुलिस के साइबर सेल के सामने पेश होना पड़ा था।
 

इंडियन आइडल में निभा रहे जज की भूमिका
फैंस के बीच बादशाह काफी लोकप्रिय हैं। उन्होंने 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया', 'खूबसूरत', 'बजरंगी भाईजान', 'सनम रे', 'कपूर एंड संस', 'सुल्तान', 'बार बार देखो', 'ऐ दिल है मुश्किल', 'वीरे दी वेडिंग', 'लवयात्री', 'खानदानी शफाखाना', 'दबंग 3', 'स्ट्रीट डांसर 3डी', 'जवान' जैसी फिल्मों में गाने गाए हैं। इन दिनों वे इंडियन आइडल 15 में जज की भूमिका निभा रहे हैं।









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments