ब्रेकिंग न्यूज :  कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायत

ब्रेकिंग न्यूज : कांग्रेस ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ शिकायत

भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने दोनों नेताओं पर गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. इस पूरे विवाद पर राष्ट्रीय लोक दल की प्रतिक्रिया सामने आई है, रालोद नेता मलूक नागर ने कहा कांग्रेस पहले ये देख ले कि उसके नेता क्या-क्या बयान दे रहे हैं. 

रालोद नेता मलूक नागर ने पीएम मोदी और अमित शाह के खिलाफ की गई शिकायत पर कहा कि इस देश में लोकतंत्र में संविधान और प्रजातंत्र के अनुसार हर किसी को हक है कि वो अपनी शिकायत दर्ज करा सके और जो संवैधानिक संस्था है चुनाव आयोग उसके पास शिकायत की जांच करने और निर्णय लेने का अधिकार है. शिकायतें भी रोज होती हैं जांच भी रोज होती है, तलाशियां भी रोज होती है. 

कांग्रेस ने निचले स्तर की राजनीति का आरोप
मलूक नागर ने कहा कि कांग्रेस जिस तरह से निचले स्तर की राजनीति पर उतर आई है कि देश के सर्वोच्च पदों पर बैठे प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के खिलाफ सुर्खियों में रहने के लिए इस तरह की बातें करेंगे तो कांग्रेस को पहले अपने गिरेबान में झांककर देख लेना चाहिए कि उनके नेता क्या-क्या बयान दे रहे हैं. 

दरअसल कांग्रेस पार्टी ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव प्रचार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर झूठी और गलत बयानबाजी करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस ने इस संबंध में चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी और उनके सहयोगियों को का निशाना बनाते हुए दुर्भावनापूर्ण अपमानजनक बयान दिए. उन्होंने कांग्रेस के प्रमुख नेताओं जवाहरलाल नेहरू, राजीव गांधी और इंदिरा गांधी पर एससी एसटी और ओबीसी विरोधी बताया और जनता को गुमराह करने की कोशिश की.

You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments