उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से यूपीपीसीएस प्रीलिम्स परीक्षा की नई तारीख का ऐलान कर दिया गया है। अब यह परीक्षा दिसंबर माह के अंत में आयोजित की जाएगी। आयोग ने तारीख जारी करते हुए कहा कि यूपीपीसीएस की परीक्षा अब 22 दिसंबर को आयोजित होगी। आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी कर इसकी जानकारी दी है।
जारी किया गया नोटिस
नोटिस में लिखा गया कि सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रीलिम्स) परीक्षा 2024 जो दिनों 7 व 8 दिसंबर 2024 को होनी थी, उसे अब एक दिन में दिनांक 22 दिसंबर 2024 को 2 पालियों में आयोजित किया जाएगा। पहली पाली सुबह 9.30 बजे शुरू होगी जो 11.30 बजे तक चलेगी और दूसरी पाली दोपहर 2.30 बजे से शाम 4.30 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 1076004 उम्मीदवारों के शामिल होने की उम्मीद है।
Comments